The Lallantop

सलमान खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता: अनिल कपूर

Anil Kapoor ने कहा कि उनकी होस्टिंग को लेकर सबसे ज़्यादा एक्साइटेड तो Salman Khan हैं.

Advertisement
post-main-image
कहा जा रहा था कि इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' को सलमान खान होस्ट करेंगे, मगर कुछ दिनों पहले खबर आई कि इसमें अनिल कपूर बतौर होस्ट नज़र आएंगे.

Anil Kapoor इस बार का Bigg Boss OTT 3 होस्ट करने जा रहे हैं. कई दिनों से शो को लेकर सुगबुगाहट थी. बीते मंगलवार मेकर्स ने ऑफिशियली अनाउंस किया कि अनिल शो की होस्टिंग करेंगे. मीडिया के साथ हुए एक इवेंट में जब अनिल कपूर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी होस्टिंग को लेकर सबसे ज़्यादा एक्साइटेड तो Salman Khan हैं.

Advertisement

अनिल कपूर से पहले बिग बॉस ओटीटी के दो सीज़न्स को सलमान खान और करण जौहर होस्ट कर चुके हैं. कहा जा रहा था कि तीसरा सीज़न भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे. मगर अपनी फिल्म और 'बिग बॉस' शो के चलते सलमान के पास 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए समय नहीं बच पा रहा है. मीडिया इवेंट में 'बिग बॉस 17' के विनर Munawar Faruqui से बात करते हुए अनिल ने कहा,

''सलमान खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. और अनिल कपूर को भी कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. भाई बहुत खुश हैं. मेरी उनसे बात हुई है. उन्हें ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि मैं कोई नॉन-फिक्शन प्रोजेक्ट कर रहा हूं.''

Advertisement

अनिल ने आगे कहा,

''मैं इस वक्त अपने करियर के ऐसे स्टेज पर हूं, जहां पर मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जो मैंने पहले कभी नहीं किया. मैंने नॉन-फिक्शन जैसा कुछ अपनी फिल्म Slumdog Millionaire में किया था. जिसे ग्लोबल सफलता मिली. मैंने कई फिल्म्स की ओटीटी किया और टीवी भी किया. मगर ये एक ऐसी चीज़ थी जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया था. तो मैंने सोचा क्यों नहीं अब इसे भी ट्राई किया जाए. मैं बहुत उत्साहित हूं और खुश भी.''

अनिल कपूर का ये शो इस बार 21 जून से जियो सिनेमा पर शुरू होने वाला है. इस बार रिएलिटी शो में कंटेस्टेंट कौन-कौन होंगे इसका पता तो 21 को ही चलेगा. मगर खबरें हैं कि इस बार 'कुंडली भाग्य' वाली अनंजुम फाकिह, तेलुगु सिनेमा की एक्ट्रेस सोनम खान, एक्टर साई केतन राव, यू-ट्यूबर सागर ठाकुर, मशहूर डॉली चायवाला और वडापाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित हो सकती हैं. हालांकि इन पर किसी भी तरह से ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. 

Advertisement

वीडियो: 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए सलमान खान ने छोड़ा 'बिग बॉस ओटीटी 3'!

Advertisement