अपने इतिहास के बारे में पूछने पर सन्नी लियोनी क्या कहती हैं
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में ढेर सी बातें कीं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
कुछ समय पहले NDTV को सन्नी लियोनी ने एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू के बीच जमकर बतियाईं और कई बातें कह गईं. अब जो कहा उसमें कुछ खास है. इसलिए नहीं कि सनी लियोनी का इंटरव्यू है और कुछ गुजगुजा या छिछला सा जानने-पढ़ने को मिलेगा. इसलिए क्योंकि सनी लियोनी होना भी इतना आसान नहीं है. कैसा उनका बचपन था, स्कूल में कैसी थी. ये सब. माने बात वही कि वो कोई और दुनिया से आई प्राणी न हैं, हमारे आप-जैसी ही हैं. पढ़िए जवाब सनी के हैं.
Advertisement
Advertisement