The Lallantop

क्या अमिताभ बच्चन PM नरेंद्र मोदी का रोल करने वाले हैं? पूरा सच ये रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और फिल्म बनने जा रही है.

post-main-image
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की प्रोड्यूसर ये फिल्म बनाने जा रही हैं.

PM Narendra Modi पर फिल्म बनने जा रही है. उनका रोल करेंगे Amitabh Bachchan. बीते दो दिनों से ये खबर मीडिया पोर्टल्स पर घूम रही हैं. कुछ जगह आधिकारिक घोषणा आने से पहले डिक्लेयर किया जा चुका है कि अमिताभ मोदी की बायोपिक में काम करने वाले हैं. लेकिन सच क्या है? बात ऐसी है कि नरेंद्र मोदी पर फिल्म बन रही है. लेकिन अमिताभ उसमें होंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं. ना ही उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. 

इस फिल्म को बना रही हैं प्रेरणा अरोड़ा. वो एक प्रोड्यूसर हैं. अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘फन्ने खान’ जैसी फिल्में बना चुकी हैं. उन्होंने ज़ूम टीवी एंटरटेनमेंट से बात करते हुए बताया कि वो नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने जा रही हैं. उन्होंने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री के नाम के कसीदे पढे. कहा कि वो इस देश के सबसे हैंडसम आदमी हैं. प्रतिभाशाली हैं. वो सबसे बड़े हीरो हैं. इसलिए उन पर फिल्म बननी चाहिए. प्रेरणा ऐसी पहली शख्स नहीं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने का सोचा हो. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के आसपास एक फिल्म रिलीज़ हुई. टाइटल था PM Narendra Modi. नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक में विवेक ओबेरॉय ने उनका रोल किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली. ना ही क्रिटिकल स्तर पर उसे सराहना मिली. 

प्रेरणा से उस फिल्म के बारे में पूछा गया. कि क्या उन्होंने वो फिल्म देखी है. उनका जवाब था,

नहीं, मैंने वो फिल्म नहीं देखी. लेकिन मैं भरोसा दिला सकती हूं कि मेरी बायोपिक मोदी जी के साथ पूरा न्याय करेगी. 

प्रेरणा ने बताया कि बायोपिक में सिर्फ नरेंद्र मोदी के शुरुआती दिनों को ही नहीं दिखाया जाएगा. इस कहानी का मेन फोकस उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद की कहानी पर है. वो कहती हैं कि कोरोनाकाल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या-कुछ किया, वो उसे फिल्म में दर्शाना चाहती हैं. बता दें कि भारत में कोरोना वैक्सीन वाले डिस्ट्रिब्यूशन पर विवेक अग्निहोत्री भी एक फिल्म बना रहे हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद आने वाली उनकी इस फिल्म का नाम ‘द वैक्सीन वॉर’ है. पहले ये 15 अगस्त को आने वाली थी. अब 24 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

बाकी रही बात अमिताभ बच्चन के मोदी बनने की, तो ये सिर्फ कास्टिंग चॉइस है. प्रेरणा ने कहा कि अमिताभ के अलावा कोई भी मोदी के रोल के साथ इंसाफ नहीं कर पाएगा. इसलिए वो उन्हें साइन करना चाहती हैं. हालांकि ना तो अभी अमिताभ को अप्रोच किया गया है. ना ही उनकी तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान आया है.

वीडियो: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 32 साल बाद एक ही फ्रेम में आएंगे नज़र!