टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वे महज 22 साल के थे. अमन ने “धरतीपुत्र नंदिनी” नाम के टीवी शो में लीड रोल निभाया था. इस दुखद घटना की पुष्टि इस शो के लेखक धीरज मिश्रा ने इंडिया टुडे डिजिटल से की है.
एक्टर अमन जायसवाल की मौत, ऑडिशन के लिए जा रहे थे, ट्रक ने मारी टक्कर
TV Actor Aman Jaiswal का Road Accident में निधन हो गया है. अमन की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने कई सीरियल्स में लीड रोल किया था.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़ीं श्वेता केशरी की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज मिश्रा ने बताया कि अमन जायसवाल एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे. मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.
धीरज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अमन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,
“तुम जीवित रहोगे हमारी यादों में... ईश्वर कभी-कभी कितना क्रूर हो सकता है, आज तुम्हारी मृत्यु ने यह एहसास करा दिया... अलविदा.”

अमन की असमय मौत पर उनके सह-कलाकार और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. उनकी हालिया पोस्ट पर लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने “धरतीपुत्र नंदिनी” नाम के सीरियल में लीड रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने सोनी टीवी के शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में यशवंत राव फणसे का किरदार निभाया था. यह शो जनवरी 2021 से अक्टूबर 2023 तक प्रसारित हुआ था.
इसे भी पढ़ें - सैफ अली खान पर अटैक के बाद करीना कपूर का पहला बयान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. वह रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन में बने शो 'उड़ारियां' का भी हिस्सा रहे थे.
टाइम्स एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक अमन के एक दोस्त अभिनेश मिश्रा ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद अमन को मुंबई के कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां घटना के लगभग आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई.
वीडियो: किसानों के अनशन में पहुंचे इस फोटोग्राफर ने ढाई लाख से ज्यादा फोटो खींची है