The Lallantop

'पुष्पा 2' से महेश बाबू, प्रभास, राम चरण को पीछे छोड़ देंगे अल्लू अर्जुन?

Pushpa 2 का टीज़र यू-ट्यूब पर सबसे लंबे समय तक नंबर वन ट्रेंड करने वाला टॉलीवुड टीज़र बन गया है.

Advertisement
post-main-image
'पुष्पा' के पहले पार्ट को बम्पर रिस्पॉन्स मिला था. जबकि रिलीज़ से पहले कोई ऑन ग्राउंड प्रमोशन नहीं किया गया था.

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है. इसके टीज़र के आने के बाद से ही लोगों की नज़रें इसकी रिलीज़ पर अटकी हैं. जिस तरह से जनता 'पुष्पा 2' का इंतज़ार कर रही है अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पहले दिन ही ये भयंकर कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स तो ये भी हैं कि इस फिल्म से अल्लू टॉलीवुड के पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.

Advertisement

Siasat.com की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' अपना आधे से ज़्यादा बजट प्री-रिलीज़ बिज़नेस और डील्स से ही कमा लेगी. जिस तरह 'पुष्पा' ने हिंदी पट्टी में कमाई की उसे देखते हुए 'पुष्पा 2' के हिंदी राइट्स बहुत बड़े अमाउंट में बिकने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके हिंदी डब वर्जन को 300 करोड़ रुपए का बेचा जा रहा है. जो तेलुगु सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड है.

हाल-फिलहाल में राजामौली की RRR के हिंदी डब वर्जन को 140 करोड़ में बेचा गया था. वहीं प्रभास की 'सलार' और महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' के डिजिटल राइट्स भी 'पुष्पा 2' से बहुत कम दाम पर बिके थे. अगर 'पुष्पा 2' के हिंदी राइट्स 300 करोड़ के बिके तो अल्लू अर्जुन, प्रभास, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और रामचरण जैसे स्टार्स को पछाड़ देंगे.

Advertisement

खबर ये भी है कि 'पुष्पा 2' का टीज़र यू-ट्यूब पर सबसे लंबे समय तक नंबर वन ट्रेंड करने वाला टॉलीवुड टीज़र बन गया है. जो 138 घंटे तक नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा. इसके पहले 'जय लवकुश' 137 घंटे, 'जनता गैराज' 134 घंटे और 'रंगस्थलम' के टीज़र 120 घंटे ट्रेंड हुआ था.

'पुष्पा' के पहले पार्ट को बम्पर रिस्पॉन्स मिला था. जबकि रिलीज़ से पहले कोई ऑन ग्राउंड प्रमोशन नहीं किया गया था. अब दूसरे पार्ट के केस में मेकर्स फिल्म के स्केल के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते. कुछ समय पहले रीशूट की भी खबर आई थी. उससे फिल्म का बजट और भी ऊपर गया.

रिसेंटली रश्मिका मंदन्ना ने भी 'पुष्पा 2' में अपने किरदार श्रीवल्ली को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पहली वाली 'पुष्पा' उनके लिए बहुत चैलेंजिंग थी. क्योंकि उन्हें कहानी पता नहीं थी. मगर 'पुष्पा 2' में उनको अपने किरदार के बारे में सबकुछ पता था तो उनके लिए इसे निभाना बहुत फन था.

Advertisement

रश्मिका ने कहा,

''मुझे 'पुष्पा' की श्रीवल्ली के कैरेक्टर के बारे में कुछ खास पता नहीं था. क्योंकि मुझे फिल्म की स्टोरी नहीं पता थी. मैं कैरेक्टर श्रीवल्ली को नहीं जानती थी. मुझे नहीं पता था उसे कैसे निभाना है. मगर 'पुष्पा 2' की बात अलग है. इसमें सारी चीज़ें सार्टेड हैं. हमें पता है हमने 'पुष्पा' में किस दुनिया को क्रिएट किया है. अब मैं अपने किरदार को बहुत अच्छे से समझ गई हूं. 'पुष्पा 2' में आपको श्रीवल्ली 2.0 देखने को मिलेगी.''

रश्मिका ने कुछ दिनों पहले अल्लू के किरदार पर भी बात की थी. कहा था कि इस बार मेकर्स की ज़िम्मेदारी बहुत बढ़ गई है. इसलिए फिल्म को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ ही बनाया भी जा रहा है. फिल्म की शूटिंग पर फुल स्पीड से काम चालू है. ये अपनी तय तारीख पर ही सिनेमाघरों में आएगी. प्लान है कि जून तक शूटिंग पूरी कर ली जाए. उसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा कर के सीधा फिल्म को सिनेमाघरों में उतारा जाए.

Advertisement