The Lallantop

एटली की फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील साइन की!

Atlee की फिल्म के लिए Allu Arjun कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने अब तक अपने करियर में कभी नहीं किया.

Advertisement
post-main-image
अगस्त या अक्टूबर 2025 के बीच इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

Allu Arjun और Atlee ने अपनी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म के साथ तमाम तरह के गणित जोड़े गए. पहले कहा गया कि ये टू-हीरो फिल्म होगी. फिर Salman Khan का नाम जुड़ा. बताया गया कि उनके साथ Rajinikanth या Kamal Haasan को लिया जाएगा. मगर ये कास्टिंग लॉक नहीं हो सकी. फिर अल्लू अर्जुन का नाम जुड़ा. कहा जाने लगा कि सलमान ने फिल्म छोड़ दी है. रुकिए, अभी और भी है. अब बताया जाता है कि सलमान फिर से फिल्म से जुड़ गए. वो फिल्म के हीरो होंगे और अल्लू अर्जुन पहली बार अपने करियर में विलेन बनेंगे. लेकिन पिंकविला की नई रिपोर्ट के मुताबिक एटली की ये फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ ही बन रही है. इसके लिए अल्लू अर्जुन ने इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी डील तक साइन कर ली है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स के साथ 175 करोड़ रूपये की डील लॉक की है. उसके साथ ही वो प्रॉफिट में से 15% हिस्सेदारी भी लेंगे. ये किसी भी एक्टर की साइन की हुई सबसे बड़ी फ्रंट एंड डील है. अगस्त 2025 से अल्लू अर्जुन ने मेकर्स को अपनी डेट्स दे दी हैं. उनका प्लान है कि अगस्त से अक्टूबर के बीच फिल्म का काम शुरू कर दिया जाए. ये फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर भी निर्भर करेगा कि इसकी शूटिंग कब शुरू होती है.

बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और एटली की ये फिल्म VFX हेवी होने वाली है. यानी फिल्म के बड़े हिस्से के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाएगा. एटली इस फिल्म में नए सिरे से एक दुनिया रचेंगे. उसे सेटअप करने के लिए VFX की ज़रूरत पड़ेगी. मगर ऐसा करते हुए वो अपनी तरह की फिल्ममेकिंग से दूर नहीं जाएंगे. इस फिल्म में भी पॉलिटिक्स और ड्रामा के लिए पर्याप्त जगह रहेगी. रिपोर्ट में आगे बताया गया,

Advertisement

विजुअल्स में भले ही नयापन हो लेकिन फिल्म के स्क्रीनप्ले में टिपिकल एटली वाले एलिमेंट्स होंगे. एक बड़े इंट्रोडक्शन ब्लॉक के साथ-साथ कुछ मसाले वाले एलिमेंट्स होंगे. ये एटली और अल्लू अर्जुन की सबसे ऐम्बिशियस फिल्म है.

एटली और अल्लू अर्जुन की ये फिल्म एक पैरेलल यूनिवर्स वाली फिल्म होगी. यानी दो टाइमलाइन चलेंगी. अब ये साफ नहीं है कि ये कौन से काल में घटेंगी. हो सकता है कि एक भूतकाल में सेट हो और एक वर्तमान में. बाकी कुछ जगह पढ़ने को मिल रहा है कि ये एटली ने टू-हीरो वाले आइडिया में थोड़ा बदलाव किया है. अब अल्लू अर्जुन पहली बार डबल रोल में नज़र आएंगे. कहानी के हीरो भी वही होंगे और विलेन भी. अल्लू अर्जुन चाहते थे कि ‘पुष्पा 2’ की कामयाबी के बाद वो कोई बड़ी फिल्म ही करें. उस लिहाज़ से ये प्रोजेक्ट फिट बैठता है. एटली वाली फिल्म से फारिग होने के बाद वो 2026 से त्रिविक्रम की फिल्म के लिए शूट करना शुरू करेंगे.          
  
  
 
  
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और अल्लू अर्जुन अब एटली की फिल्म A6 में साथ दिखेंगे?

Advertisement

Advertisement