Allu Arjun की Pushpa 2 ने पहले दिन की कमाई के साथ इतिहास रच दिया. फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी आग लगा दी. SS Rajamouli की फिल्म RRR के नाम सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड था. 'पुष्पा 2' ने उसे तोड़ते हुए दुनियाभर से 282.91 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. दूसरे दिन भी ये भौकाल जारी रहा. हालांकि पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन की कमाई में करीब 45 प्रतिशत की कमी देखी गई.
पुष्पा-2 तो अभी पुष्पा-1 से आगे निकल गई, कमाई देख मेकर्स की भौंहे तन जाएंगी!
Allu Arjun की Pushpa 2 का दूसरे दिन भी भौकाल टाइट रहा. तेलुगु से ज़्यादा इसके हिंदी वर्जन ने पैसे छापे.


ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन 'पुष्पा 2' ने देशभर से 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की. कमाल की बात तो ये है कि दूसरे दिन की कमाई 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन से ज़्यादा आई. इसे आंकड़ों से समझें तो 'पुष्पा 2' ने दूसरे दिन
तेलुगु वर्जन से - 27.1 करोड़ रुपये
हिंदी वर्जन से - 55 करोड़ रुपये
तमिल वर्जन से - 5.5 करोड़ रुपये
कन्नड़ा वर्जन से - 60 लाख रुपये
मलयालम वर्जन से - 1.9 करोड़ रुपये
कमाए.
इसी के साथ फिल्म ने दो दिनों में इंडिया में कुल 265 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक 'पुष्पा 2' ने दो दिनों में दुनियाभर से 417.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इसी के साथ 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म बन गई है जिसने दो दिनों में ग्लोबली 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसे आंकड़ों से समझें तो
पहले दिन - 282.91 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 134.63 करोड़ रुपये
टोटल - 417.54 करोड़ रुपये
दो दिनों में ही 'पुष्पा 2' ने पहली वाली 'पुष्पा' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. 'पुष्पा वन' ने टोटल 326 करोड़ रुपये कमाए थे.
हालांकि 'पुष्पा 2' की पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई में करीब 45 प्रतिशत की गिरावट आई है. लेकिन फिर भी फिल्म बहुत उम्दा प्रदर्शन कर रही है. अब वीकेंड यानी सैटरडे-संडे को इसके चलने की और भी ज़्यादा उम्मीदें हैं. अगर ये फिल्म इसी स्पीड से कमाई करती रही तो जल्द ही ये आंकड़ां 1000 करोड़ रुपये के पार भी जा सकता है.
वैसे 'पुष्पा 2' रिलीज़ होने से पहले ही सारे रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा रही है. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक टिकट बुकिंग ऐप पर इसकी 6 मिलियन यानी करीब 60 लाख टिकटें बुक हुई हैं. जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. इसके अलावा सिर्फ एक घंटे में इसकी करीब एक लाख 70 हज़ार टिकटें बुक माई शो पर बिक गई थीं. इसके पहले एक घंटे में इतनी ज़्यादा टिकटें बिकने का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के नाम था. जिसे 'पुष्पा 2' ने अब पछाड़ दिया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: मुंबई के थिएटर में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देखते हुए लोग उल्टी करने लगे, बीमार पड़ने लगे
















.webp)

