The Lallantop

'पुष्पा 2' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस का बाजा बजा दिया!

SS Rajamouli की RRR के नाम सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड था. Pushpa 2 ने उस फिल्म के साथ-साथ Shah Rukh Khan की Jawan के रिकॉर्ड को भी हवा कर दिया.

post-main-image
रिलीज़ से पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड बनाए थे.

Pushpa 2 The Rule रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा रही थी. फिल्म ने यही मोमेंटम रिलीज़ के बाद भी जारी रखा. फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी आग लगा दी. SS Rajamouli की फिल्म RRR के नाम सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड था. ‘पुष्पा 2’ ने उसे तोड़ दिया है. राजामौली वाली फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था. ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही दिन 282.91 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला. ट्रेड ऐनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ओपनिंग डे कलेक्शन का ब्रेकअप बताया:   

आंध्रप्रदेश - 92.36 करोड़ रुपये 
तेलंगाना - 10.71 करोड़ रुपये 
कर्नाटक - 17.89 करोड़ रुपये 
कोलकाता - 6.56 करोड़ रुपये 
नॉर्थ - 87.24 करोड़ रुपये
ओवरसीज़ -  68.15 करोड़ रुपये

टोटल –  282.91 करोड़ रुपये

‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ RRR का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि Shah Rukh Khan की Jawan को भी पीछे छोड़ दिया. ‘जवान’ सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर थी. फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं ‘पुष्पा 2’ के हिंदी डब वर्ज़न ने पहले दिन 87.24 करोड़ रुपये छापे. ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट की रिलीज़ के बाद से फिल्म ने हिंदी बेल्ट में अपनी ऑडियंस बना ली थी. सिंगल स्क्रीन सर्किट में फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. यही वजह है कि मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट बिहार में रखा. मेकर्स इस बात से वाकिफ थे कि वहां से पिछली फिल्म को कितना तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. बाकी नई फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े देखें तो ये साफ कहा जा सकता है कि उनकी प्रमोशन स्ट्रैटेजी कारगर साबित हुई. 

फिल्म का हिंदी पट्टी में कितना मज़बूत होल्ड है, उस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म का हिंदी ट्रेलर आने के बाद लगातार पांच दिनों तक ट्रेंड हो रहा था. जनता ‘झुकेगा नहीं..’ जैसे डायलॉग्स को अपना चुकी थी. दूसरे पार्ट में बस मेकर्स ने इसी स्टाइल को एक कदम और आगे ले जाने की कोशिश की. पहले पार्ट में जो कुछ भी सफल हुआ था, उसे यहां भुनाने की कोशिश हुई. ‘पुष्पा 2’ को भले ही मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट सिर्फ एक ही दिशा में जा रहा है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि फिल्म अगर इसी तरह ताबड़तोड़ कमाई करती रही तो ये अगले तीन से चार दिन में 500 करोड़ के पार चली जाएगी.                         
 

वीडियो: अल्लू अर्जुन पर मुकदमा दर्ज, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत हुई थी