The Lallantop

'PAK के 5 हजार के ड्रोन्स, 15 लाख की मिसाइल से मारे... ' कांग्रेस MLA ने कहा 'नुकसान' का हिसाब दो

विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने ये हिसाब मोदी सरकार से मांगा है. पाकिस्तान की ओर से जिन ड्रोन्स से हमले किए गए, उनको लेकर वडेट्टीवार का कहना है कि वो ड्रोन्स बहुत सस्ते थे, लेकिन उसके लिए भारत की ओर से महंगे मिसाइल दागे गए. इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आई है.

post-main-image
कांग्रेस विधायक के बयान पर विवाद हो गया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर सवाल उठाए हैं. पाकिस्तान की ओर से जिन ड्रोन्स (Pakistani Drones) से हमले किए गए, उनको लेकर वडेट्टीवार का कहना है कि वो ड्रोन्स बहुत सस्ते थे, लेकिन उसके लिए भारत की ओर से महंगे मिसाइल दागे गए. वडेट्टीवार के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी पलटवार किया है. BJP ने कांग्रेस विधायक पर पाकिस्तान की भाषा बोलने के आरोप लगाए हैं.

विजय वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी सीट से विधायक हैं. नागपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

युद्ध बड़ा हुआ या छोटा? कितना नुकसान हुआ? क्या अमेरिका के कहने पर हाथ मिलाया गया (सीजफायर हुआ)? अगर कोई ये पूछता है तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने (पाकिस्तान ने) 5,000 से 15,000 रुपये की कीमत वाले ड्रोन्स भेजे, उससे कुछ नहीं होता… 15,000 के ड्रोन के लिए हमने 15 लाख रुपये की मिसाइल दागी. हमारे रफाल गिराए गए. सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

इससे पहले भी वडेट्टीवार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था,

पहलगाम में क्या आतंकियों के पास किसी का धर्म पूछने का समय था?

BJP का पलटवार

कांग्रेस विधायक के सवालों पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

गुलाम अहमद मीर और विजय वडेट्टीवार की ओर से आ रहे ड्रोन्स (बयान) से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी ISPR के डायरेक्टर जनरल की भाषा बोल रही है. 

ISPR, पाकिस्तानी सेना की मीडिया एंड रिलेशन विंग है. पूनावाला ने आगे कहा,

ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के लिए कॉन्टेंट बनाने की जिम्मेदारी ले ली है. क्योंकि भारत में पाकिस्तानी यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की दुकानें बंद हो गई हैं... वो दुनिया को ये क्यों नहीं बताते कि 26/11 के बाद उन्होंने क्या बड़े कदम उठाए?

BJP नेता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा,

सेना का अपमान करना ही कांग्रेस पार्टी की पहचान बन चुकी है. कांग्रेस स्पष्ट रूप से पाकिस्तान को उसके नैरेटिव को फैलाने में मदद कर रही है. 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई. इसके बाद 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पाकिस्तान और PoK में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से हमले किए गए. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की. फिर 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीजफायर की मांग की गई. बातचीत के बाद भारत ने भी इस पर अपनी सहमति जताई.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर, सिंधू जल संधि पर क्या बता गए शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना