The Lallantop
Logo

A R Rahman किस बात पर आज तक अलका यागनिक को ताना मारते हैं

अलका यागनिक ने जिस फिल्म के गाने रिजेक्ट किए, उसके म्यूज़िक ने भारतभर में धूम मचाई.

नाइंटीज़ के शुरुआती सालों की बात है. अलका यागनिक हिंदी फिल्म म्यूज़िक के शीर्ष पर बढ़ रही थीं. ‘वादा रहा सनम’ और ‘ऐसी दीवानगी’ जैसे गाने हिट की श्रेणी में दर्ज हो चुके थे. बैक-टू-बैक हिंदी फिल्मों में काम कर रही थीं. उसी दौरान उन्हें एक लड़के का फोन आया. वो अपनी तैयार की गई धुनों को अलका यागनिक और कुमार सानू की आवाज़ से सजाना चाहता था. अलका को इस लड़के का कोई आइडिया नहीं था. कौन है, इससे पहले क्या काम किया है कुछ भी नहीं पता था.