Sikandar के बाद Kick 2 का शूट करेंगे Salman Khan, Vicky Kaushal की Chhava देख लोगों का क्या रिएक्शन आया, Shahrukh Khan की King में होंगे कई विलेन. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'मिर्ज़ापुर' के बाद अब प्राइम वीडियो की इस सीरीज़ में नज़र आएंगे अली फज़ल
सोनाली बेंद्रे भी इसमें अहम भूमिका में नज़र आएंगी.

बॉक्सऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान 'सिकंदर' की रिलीज़ के बाद 'किक 2' की तैयारी शुरू करेंगे. सोर्स के हवाले से बताया गया है कि फिल्म की टाइमलाइन लॉक हो गई है और इस साल जून और अगस्त के बीच में फिल्म का शूट शुरू करने का प्लान है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक़ चलता है तो फिल्म को 2026 में थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. बताया जा रहा है कि साजिद फिल्म में एक्शन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं और सलमान भी इस प्रोजेक्ट में पूरी तरह से इनवेस्टेड हैं.
# विकी कौशल की 'छावा' देख लोगों ने क्या कहा?विकी कौशल की 'छावा' सिनेमाघरों में लग चुकी है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शंस आने भी शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, ''सुबह का 6.35 का शो हाउसफुल था. फर्स्ट फ्रेम से लास्ट सीन तक बिल्कुल रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य थे." एक यूज़र ने लिखा, ''छावा एक अमेज़िंग फिल्म है. मैं बिल्कुल स्पीचलेस हूं....ये मास्टरपीस है...'' एक ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा था कि विकी कौशल इस जनरेशन के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं, आज फिर कह रहा हूं. 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं, ये मैं नहीं जानता मगर विकी कौशल ने अपनी परफॉर्मेंस से हिला दिया है.''
जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म में जॉन IFS ऑफिसर जे. पी. सिंह के रोल में नज़र आएंगे. जॉन के साथ शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, रेवती फिल्म में अहम रोल्स में हैं. 'द डिप्लोमैट' 7 मार्च सिनेमाघरों में आ रही है.
# प्राइम वीडियो की थ्रिलर सीरीज में अली फज़लपीपिंगमून ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि 'मिर्ज़ापुर' के बाद अली फज़ल एक बार फिर एमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ कोलैबोरेट करने जा रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर सीरीज़ होगी. सोनाली बेंद्रे भी इसमें अहम भूमिका में नज़र आएंगी. फिल्म की कहानी और बाकी कास्टिंग के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
# शाहरुख खान की 'किंग' में होंगे कई सारे विलेन!बॉक्सऑफिस वर्ल्ड वाइड की एक रिपोर्ट में शाहरुख खान की 'किंग' से जुड़ा ताज़ा अपडेट दिया गया है. रिपोर्ट में बताया है कि 'किंग' में एक नहीं, कई सारे विलेन होंगे. इतना ही नहीं, फिल्म में शाहरुख के अपोज़िट एक फीमेल लीड की कास्टिंग भी की जाएगी. फिल्म के कई बड़े स्टंट सीन्स को यूरोप में शूट किया जाना है. शाहरुख़ के साथ फिल्म में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी नज़र आएंगे.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 'रात अकेली है' के सीक्वल का शूट शुरू हो गया है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ में इसकी शूटिंग शुरू कर दी है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं.
वीडियो: मिर्जापुर: द फिल्म और मिर्जापुर 4 पर ये नया अपडटे होश उड़ा देगा!