टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तां-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा की मौत हो गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 24 दिसम्बर की सुबह आत्माहत्या कर ली. वो अपने शो की शूटिंग कर रही थीं और सेट के मेकअप रूम में उन्होंने ये कदम उठाया. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि इसके बाद वो एक्टर शिविन नारंग के साथ एक म्यूज़िक वीडियो शूट करने वाली थीं.
'अली बाबा' की एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा ने आत्महत्या की
उन्होंने 'बार बार देखो' और 'फितूर' में कैटरीना कैफ के बचपन वाला रोल किया था.

उनकी मृत्यु की पुष्टि के बाद मुंबई पुलिस ‘अली बाबा’ के सेट पर पहुंची. उन्होंने शो से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की. रिपोर्ट के मुताबिक तुनीशा ने अपने को-एक्टर शीज़ान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में सुसाइड किया. शीज़ान उस वक्त अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे थे. शॉट के बाद वो अपने मेकअप रूम पहुंचे. लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद था. उन्होंने कई बार आवाज़ दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया. उसके बाद दरवाज़े को तोड़ा गया.
20 वर्षीय तुनीशा के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी ‘भारत के वीर पुत्र: महाराणा प्रताप’ नाम के शो से. इसके बाद उन्होंने ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘गब्बर पूंछवाला’, ‘शेर-ए-पंजाब: महाराजा रंजीत सिंह’, ‘इंटरनेट वाला लव’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे शोज़ में भी काम किया. तुनीशा का करियर सिर्फ टीवी शोज़ तक ही सीमित नहीं था. उन्होंने ‘बार बार देखो’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्मों में काम किया, जहां उन्होंने कैटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने ‘कहानी 2’ में विद्या बालन के साथ स्क्रीन शेयर की, और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में कैमियो भी किया था. IMDB के अनुसार वो 3 Monkeys नाम की फिल्म का भी हिस्सा थीं, जो 2023 में रिलीज़ होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म को अब्बास-मस्तान बना रहे हैं और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नज़र आएंगे.
अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप 9152987821, 9820466726 नंबरों पर फोन करें. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
वीडियो: नहीं रहे मशहूर थिएटर और फिल्म एक्टर विक्रम गोखले