Akshay Kumar के लिए साल 2024 बहुत झन्नाटेदार होने वाला है. पिछले दो सालों से उनकी कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही. मगर लगता है इस साल अक्षय बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे. इस साल वो अपनी मिडिल बजट की फिल्मों से करोड़ो कमाने की तैयारी में हैं. आने वाले 10 महीनों में अक्षय की 9 फिल्में बड़े पर्दे पर आ सकती हैं. जो अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा. आइए बताते हैं पूरा माजरा.
10 महीनों में अक्षय कुमार की 9 फिल्में रिलीज़ होंगी?
Akshay Kumar एक साल में 4 से 5 फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. इस बार वो अपने नंबर गेम में ज़रा और आगे निकलने वाले हैं.

अक्षय एक साल में 4 से 5 फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. इस बार वो अपने नंबर गेम में ज़रा और आगे निकलने वाले हैं. साल 2024 में Shahrukh, Salman या Aamir की फिल्में शायद ही रिलीज़ हों. बीते साल Animal जैसी हिट देने वाले Ranbir Kapoor भी इस साल कोई फिल्म नहीं डिलिवर करने वाले. ऐसे में अक्षय के पास पूरा मौका है कि वो मजमा लूट लें.
साल 2022 में अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज़ हुई थीं. 'बच्चन पांडे, 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन' और 'राम सेतु'. चारों फिल्में ही डिज़ास्टर साबित हुईं. फिर 2023 में अक्षय की OMG 2 को बहुत प्यार मिला. ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी मूवी बढ़िया चली. इसके अलावा 'मिशन रानीगंज' और इमरान हाशमी के साथ आई 'सेल्फी' फ्लॉप रही.
10 महीने 9 फिल्में
अब साल 2024 के लिए अक्षय कुमार के लाइनअप को देखा जाए तो इस साल के अंत तक अक्षय करीब नौ फिल्में रिलीज़ कर सकते हैं. जिनमें से दो फिल्मों में उनका बहुत तगड़ा कैमियो होगा. इनमें से कुछ फिल्में अनाउंस हो चुकी हैं. कुछ फिल्मों को लेकर सिर्फ चर्चा हो रही है. अभी तक ऑफिशियली कुछ भी पता नहीं चला है. ये फिल्में होंगी-
बड़े मियां छोटे मियां
सरफिरा
सिंघम अगेन
स्काई फोर्स
वेलकम टू द जंगल
द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकर नायर
खेल-खेल
हेरा-फेरी 3
अली अब्बास ज़फर की 'बड़े मियां छोटे मियां' से अक्षय कुमार साल की शुरुआत करने जा रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ ये अक्षय कुमार का पहला कोलैबरेशन हैं. जिसे इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा. 300 करोड़ के बड़े बजट पर बनी इस फिल्म का क्लैश होगा अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' से. वैसे दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं तो इनकी तुलना करना ठीक नहीं.
इसके बाद Rohit Shetty की फिल्म Singham Again और Mahesh Manjrekar की मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में अक्षय का स्पेशल कैमियो होगा. इसके बाद Sarfira 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर उतारी जाएगी. अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में बहुत सी फिल्मों की रिलीज़ डेट फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है. मगर कहा जा रहा है कि इन्हें इसी साल पर्दे पर उतारा जा सकता है.
पोस्टपोन कौन सी फिल्में होंगी?
अक्षय एक साल में अगर इन फिल्मों को रिलीज़ नहीं करना चाहेंगे तो कुछ फिल्मों को पोस्टपोन भी किया जाएगा. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इन फिल्मों में 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकर नायर' और 'हेरा-फेरी 3' हो सकती है. जिन्हें अगले साल के लिए पोस्टपोन किया जाए. ये दोनों फिल्में अगले साल 'हाउसफुल 5' के साथ रिलीज़ की जा सकती हैं. हालांकि अभी तक दो फिल्मों को छोड़कर किसी पर भी ऑफिशियल टिप्पणी नहीं हुई है.
अक्षय कुमार अगर इस साल ये नौ फिल्में रिलीज़ करते हैं तो उन पर इंडस्ट्री के 1400-1500 करोड़ रुपए दांव पर लगे होंगे. ऐसे में ये ज़रूरी है कि अक्षय की सभी फिल्में बढ़िया परफॉर्म करें. ताकि इंडस्ट्री को मुनाफा हो सके और अक्षय के सूखे हुए करियर पर फुहार छा जाए. बाकी अब आने वाला समय ही बताएगा कि अक्षय के इन जल्दी-जल्दी फिल्में रिलीज़ करने वाले फॉर्मूले को जनता कितना पसंद करती है.