कोरियन प्रोड्यूसर Hyunwoo Thomas Kim की कई फिल्मों को भारत रीमेक किया गया है. इनमें Te3N और Jaane Jaan जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. किम ने The Devotion of Suspect X और 100 Days of Sunshine जैसी कोरियन फिल्में प्रोड्यूस की हैं. मगर पिछले 10 सालों से वो इंडियन सिनेमा में अपना पांव जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की 6 फीचर फिल्में प्रोड्यूस की हैं. खबर है कि अब वो Akshay Kumar के साथ एक फिल्म प्लान कर रहे हैं. इसके अलावा Shah Rukh Khan ने भी उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है.
शाहरुख खान ने कोरियन प्रोड्यूसर को अप्रोच किया, फिल्म की स्क्रिप्ट भी मैसेज कर दी
Hyunwoo Thomas Kim की कोरियन फिल्मों पर इंडिया में 'दृश्यम' और 'जाने जान' जैसी फिल्में बन चुकी हैं. अक्षय कुमार और शाहरुख खान के साथ बनाएंगे फिल्म.


मिड डे को दिए इंटरव्यू में किम बताते हैं कि उनके कुछ कोरियन प्रोजेक्ट्स का रीमेक भारत में बन चुका है. 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X' पर 'जाने जान' और 'दृश्यम' जैसी मूवीज़ बनाई गई हैं. ऐसे ही एक रीमेक के लिए उन्होंने अक्षय कुमार को अप्रोच किया है. 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. किम बताते हैं,
"मैंने कल ही अक्षय कुमार को मैसेज किया, जो अभी लंदन में हैं. मैंने उन्हें एक खास फिल्म देखने की सलाह दी, जिसे इंडस्ट्री में सभी लोग जानते हैं. सुजॉय घोष ने इसका ड्राफ्ट पूरा कर लिया है. अगर अक्षय तैयार होते हैं, तो हम इस प्रोजेक्ट को शुरू कर सकते हैं."
ये प्रोजेक्ट किसी फिल्म का रीमेक होने वाला है, या ओरिजिनल सब्जेक्ट है, इस पर फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं है. किम के मुताबिक, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सभी लोग उन्हें लेकर काफ़ी वेल्कमिंग हैं. वो आगे जोड़ते हैं,
"मैं हर किसी से मिल चुका हूं. यहां तक कि शाहरुख खान से भी. उन्होंने ही पहले मुझे एक स्क्रिप्ट के लिए मैसेज किया था."
इस बातचीत के दौरान किम ने बताया कि उन्हें मुंबई काफ़ी पसंद आ रहा है. चूंकि यहां लोग अच्छी इंग्लिश बोलते हैं, इसलिए उनके साथ बिजनेस करना आसान होता है. उनके मुताबिक, भारत में फिल्मों का काफ़ी बड़ा बाज़ार है. यहां बेहतरीन डायरेक्टर्स और एक्टर्स भी हैं. बस एक कमी है और वो है राइटर्स की. उनके अनुसार, कोरिया के राइटर्स भारत से बेहतर हैं. इसलिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को इस पर काम करने की ज़रूरत है.
वीडियो: मीम्स ही मीम्स होंगे! अक्षय कुमार की सबस फ्लॉप फिल्म Tees Maar Khan का सीक्वल बनेगा













.webp)
.webp)





.webp)