The Lallantop

अक्षय का नया वीडियो देख 'हेरा फेरी 3' फैन्स का दिल बुझ जाएगा!

कई सालों से 'हेरा फेरी 3' को साथ लाने की कोशिश हो रही है. उसके बाद खबर आई कि इसी साल फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी.

Advertisement
post-main-image
'हैवान', मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक है.

बीते कुछ सालों से Hera Pheri 3 को लेकर समय-समय पर अपडेट आते रहे हैं. खबर आई कि मेकर्स इस फिल्म को साथ लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. पहले Akshay Kumar राज़ी नहीं हुए तो Kartik Aryan को अप्रोच किया गया. फिर पढ़ने को मिला कि अक्षय फ्रैंचाइज़ में लौट रहे हैं. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने मीडिया को ये तक बता दिया कि साल 2025 में फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. यानी इसी साल ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. लेकिन अब अक्षय ने एक वीडियो डाला और ऐसे सभी अनुमानों को गलत बता दिया. अक्षय ने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा,

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हम सब ही हैं थोड़े से शैतान. कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान. मेरे पसंदीदा प्रियदर्शन सर के साथ आज से 'हैवान' का शूट शुरू कर रहा हूं. सैफ के साथ 18 साल बाद काम कर के मज़ा आ रहा है. हैवानियत शुरू की जाए.

दरअसल अक्षय कुमार और सैफ अली खान, प्रियदर्शन के साथ ‘हैवान’ नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. ये मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिन्दी रीमेक है. अक्षय और सैफ ने उस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अक्षय और प्रियदर्शन ने कुछ महीने पहले ही ‘भूत बंगला’ की शूटिंग भी पूरी की है. तब बताया जा रहा था कि ‘भूत बंगला’ के बाद ‘हेरा फेरी 3’ का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा. लेकिन उससे पहले ‘हैवान’ पर काम चालू हो गया है. इसका ये मतलब है कि ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग अगले एक साल से पहले शुरू नहीं होने वाली.

Advertisement

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि IPL के दौरान ‘हेरा फेरी 3’ का प्रोमो रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स इस तरह से फिल्म अनाउंस करने वाले थे. लेकिन उससे कुछ दिन पहले ही परेश रावल फिल्म से अलग हो गए. अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही थी. उन्होंने अचानक से फिल्म छोड़ने के लिए परेश को लीगल नोटिस भेज दिया. मामला कोर्ट तक गया. अक्षय और परेश ने इस बारे में पब्लिक में खुलकर बात नहीं की. फिर खबर आती है कि दोनों ने आपसी बातचीत से मसला सुलझा लिया है. प्रियदर्शन ने खुद कंफर्म करते हुए बताया कि परेश फिल्म में लौट रहे हैं. उन्होंने प्रियदर्शन को फोन कर के बताया कि उन्होंने और अक्षय ने सब कुछ सुलझा लिया है. अब ये फिल्म बनने जा रही है. प्रियदर्शन ने बताया कि वो ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे. सब कुछ ठीक रहा तो 2026 में ये फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी.  

वीडियो: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, बताया सुलह की पूरी कहानी

Advertisement
Advertisement