अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई पहली फिल्म 'Sky Force' अच्छी कमाई कर रही है. कई सालों से बड़ी हिट को तरस रहे अक्षय कुमार की ये फिल्म फैंस को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो रही है. दरअसल, फिल्म का वीकेंड कलेक्शन शेयर किया गया है. इसके मुताबिक, वीकेंड में फिल्म की कमाई 100 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच गई. माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस वीकेंड पर पड़ने का फिल्म को फायदा हुआ है.
अक्षय कुमार की 'Sky Force' ने वीकेंड में भरी ऊंची उड़ान, कमाई 100 करोड़ के पास
Akshay Kumar Sky Force Collection: मैडॉक फिल्म्स ने एक्स पर 'स्काई फोर्स' का वीकेंड कलेक्श शेयर किया है. इंडिया में फिल्म ने 86.40 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया. नेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 73.20 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 92.90 करोड़ रुपये रहा.
.webp?width=360)
मैडॉक फिल्म्स ने एक्स पर 'स्काई फोर्स' का वीकेंड कलेक्श शेयर किया है. इंडिया में फिल्म ने 86.40 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया. नेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 73.20 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 92.90 करोड़ रुपये रहा.
साल 2024 में आई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद 'स्काई फोर्स' को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.60 करोड़ रुपये की छलांग मारी. यानी खिलाड़ी कुमार की फिल्म की कमाई वीकेंड के हर दिन के साथ बढ़ती गई.
अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म साल 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ थी. इसके बाद बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' ने कई फिल्में कीं, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू जैसी स्टार कास्ट वाली 'खेल-खेल में' भी बड़ी फ्लॉप रही. हालांकि, जिन-जिन फिल्मों ने अक्षय ने कैमियो किया, वो चली हैं. जैसे 'स्त्री 2', 'सिंघम अगेन', OMG 2. अब स्काई फोर्स के जरिये अक्षय वापसी करते दिख रहे हैं.
आने वाले दिनों बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स वाली फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही हैं. इसका फायदा स्काई फोर्स को मिल सकता है. हालांकि 31 जनवरी को शाहिद कपूर की ‘देवा’ आएगी. देखना होगा कि उससे ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीन्स पर कितना असर पड़ेगा. फिर 14 फरवरी वाले हफ्ते में 'छावा' रिलीज होने वाली है. लेकिन तब तक फिल्म अपनी कमाई कर चुकी होगी.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' और 'भूत बंगला' शामिल हैं. इन सभी फिल्मों की चलने की उम्मीद है, क्योंकि जनता अक्षय को खालिस कॉमेडी रोल में देखना पसंद करती रही है.
वीडियो: फिल्म 'स्काई फोर्स' के गाने 'माये' पर मचा बवाल, मनोज मुंतशिर ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए