The Lallantop

'स्काय फोर्स': अक्षय की कमबैक फिल्म मंडे टेस्ट में धड़ाम से गिरी!

Sky Force को ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान से बड़ी ओपनिंग मिली थी. लेकिन फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई.

post-main-image
अक्षय और वीर पहाड़िया की फिल्म 1965 की इंडो-पाक जंग के एक मिशन पर आधारित है.

ट्रेड रिपोर्ट्स का मानना था कि Akshay Kumar और Veer Pahariya की Sky Force को 8-10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलेगी. मगर फिल्म ने ऐसे सभी अनुमानों को घुमाकर रख दिया. ‘स्काय फोर्स’ ने रिलीज़ के पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसा नहीं था कि फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिली और उसके बाद मामला ठंडा हो गया. अगले दिन के कलेक्शन में 40% का इज़ाफा देखने को मिला. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 73.20 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. ये नेट कलेक्शन था. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ा 86.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. फिर आया मंडे टेस्ट. किसी भी फिल्म के लिए पहला सोमवार मेक ओर ब्रेक वाला दिन होता है. उस दिन की कमाई से ये तय हो जाता है कि फिल्म का बॉक्स-ऑफिस रन कितना लंबा होने वाला है. 

‘स्काय फोर्स’ ने पहले सोमवार की कमाई में करीब 77% की गिरावट देखी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 27 जनवरी को करीब 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. Maddock Films ने शुरुआती तीन दिनों की कमाई के आंकड़े शेयर किए थे. उन्हें आप नीचे देख सकते हैं:              

24 जनवरी - 15.3 करोड़ रुपये  
25 जनवरी - 26.3 करोड़ रुपये 
26 जनवरी - 31.6 करोड़ रुपये 

फिल्म की कमाई भले ही पहले सोमवार को गिरी हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां से मामला पूरी तरह नीचे जा सकता है. उसकी वजह ये है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ज़्यादा बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतरेंगी. 31 जनवरी को शाहिद कपूर की ‘देवा’ रिलीज़ हो रही है. उससे भले ही ‘स्काय फोर्स’ की स्क्रीन कम होंगी लेकिन ज़्यादा बड़ा अंतर नहीं आएगी. ‘स्काय फोर्स’ को असली कॉम्पीटिशन मिलेगा विकी कौशल की ‘छावा’ से. ‘छावा’ भी मैडॉक की ही फिल्म है और 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को लेकर मज़बूत बज़ भी बना हुआ है. बस ‘छावा’ की रिलीज़ तक ‘स्काय फोर्स’ अपना बॉक्स ऑफिस रन तकरीबन पूरा कर चुकी होगी. 

बता दें कि अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर की फिल्म Sky Force साल 1965 की जंग में एयर फोर्स के मिशन पर आधारित है. इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तानी एयर फोर्स के खिलाफ ‘स्काय फोर्स’ नाम का मिशन लॉन्च किया था. वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. उनका किरदार स्क्वॉड्रन लीडर A.B. देवैया पर आधारित है. मेकर्स ने क्रिएटिव लिबर्टी लेते हुए उनके किरदार का नाम T.K. विजया कर दिया.    

 

वीडियो: 'स्काई फोर्स' अक्षय कुमार की हिट फिल्म कमबैक करवाकर मानेगी!