The Lallantop

ऐसी फिल्में चुनना बहुत मुश्किल, जो एंटरटेनिंग और यूनीक हों- अक्षय कुमार

Akshay Kumar ने ऑडियंस की बदलती पसंदों और अपनी फिल्मों के चुनाव में सावधानी बरतने की बात कही है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Akshay Kumar की फिल्म Sarfira 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. पिछली फिल्मों की ही तरह अक्षय की ये फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 21 करोड़ रुपए पहुंचा है. हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने ऑडियंस की बदलती पसंदों और अपनी फिल्मों के चुनाव में सावधानी बरतने की बात कही है. अक्षय का कहना है कि अब वो अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं.

Advertisement

फोर्ब्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, 

"कोविड पैंडेमिक ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया है. अब दर्शक भी सिनेमा को लेकर बहुत सिलेक्टिव हो गए हैं. ऐसे में अब बहुत कठिन हो गया है ऐसे प्रोजेक्ट का चुनाव करना, जो एंटरटेनिंग और पूरी तरह से यूनीक हो. इसीलिए ऐसी कहानियां ढूंढना बहुत ज़रूरी है, जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ पाए. साथ ही उन दर्शकों को अच्छा एक्सपीरिएंस दे, जो फिल्में देखने थिएटर में जा रहे हैं." 

Advertisement

अक्षय पिछले 30 सालों से ज़्यादा समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. इसमें उनकी सबसे बड़ी ताकत वर्क एथिक और डिसिप्लिन है. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 

“सोने खाने और काम करने के लिए सख्त टाइम-टेबल का पालन करता हूं. मैं खाना, सोना और काम, एक तय समय पर करता हूं. शूटिंग भी फिक्स किए गए घंटे में करता हूं. मैं इसे कई साल से फॉलो करता आ रहा हूं. इसके अलावा मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से फिट रहना भी इंडस्ट्री में लंबा टिके रहने के लिए ज़रूरी है. साथ ही फैंस से मिलने वाला सपोर्ट और प्यार मुझे ऊर्जा देता है. जिससे मेरी ये यात्रा आगे बढ़ रही है.” 

बता दें, अक्षय कुमार ने साल 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद से कोई हिट फिल्म नहीं दी. OMG 2 ने अच्छी कमाई की थी लेकिन उसे पूरी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म नहीं कहा जा सकता. अक्षय की झोली में फिल्में तो बहुत गिरीं मगर कोई कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं. जैसे 'सम्राट पृथ्वीराज', 'सेल्फी', 'बड़े मियां छोटे मियां'. हालांकि अगले महीने यानी 15 अगस्त को ‘खेल-खेल में’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसमें उनके साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल भी अहम किरदार में नज़र आएंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अज़ीज ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा अक्षय के खाते में रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन', ‘हाउसफुल 5’, 'वेलकम 3' और ‘स्कायफोर्स’ जैसी फिल्में भी हैं. 

Advertisement

वीडियो: मूवी रिव्यू: सरफिरा

Advertisement