सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ, एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
अक्षय क्यों नहीं कर रहे 'हेरा-फेरी', 'वेलकम', 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल?
फिरोज़ नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार को 'हेरा-फेरी', 'वेलकम' और 'आवारा, पागल-दीवाना' के सीक्वल को लेकर बात की थी. लेकिन अक्षय ने इसे करने से मना कर दिया.
.webp?width=360)

# विजय सेतुपति की फिल्म 'डीएसपी' का फर्स्ट लुक आ गया
साउथ स्टार विजय सेतुपति ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. पिक्चर का नाम होगा 'डीएसपी'. फिल्म से उनका कैरेक्टर पोस्टर भी रिलीज़ किया गया. जिसमें विजय पुलिस यूनिफॉर्म में हैं. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं पोनरम.
जो इससे पहले 'सीमाराजा' और 'रजनीमुरुगन' जैसी फिल्में बना चुके हैं.
# आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' में अक्षय कुमार का कैमियो
आयुष्मान खुराना ने बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की अनाउंसमेंट की थी. अब खबर आ रही है कि फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने एक ही दिन में इस कैमियो की शूटिंग पूरी कर ली थी. मूवी में आयुष्मान के साथ जयदीप अहलावत भी होंगे. इसे 02 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
# दिशा के अनप्रोफेशनल बिहेवियर से परेशान होकर फिल्म से निकाला?
एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म 'केटीना' में दिशा पाटनी नज़र आने वाली थीं. मगर अब रिपोर्ट्स हैं कि दिशा के अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से एकता ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया है. ये फिल्म एकता की ही ज़िंदगी पर बेस्ड होने वाली है. जिसके लिए अब नया चेहरा तलाशा जा रहा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक एकता की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के कुछ मेंबर्स और दिशा पाटनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसका कोई हल भी नहीं निकल सका. रिपोर्ट्स की मानें तो बालाजी प्रोडक्शंस ने दिशा के रिप्लेसमेंट के तौर पर तारा सुतारिया और श्रद्धा कपूर को शार्टलिस्ट किया है. मगर अभी इस पूरे मामले में कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है.
# महेश बाबू की वजह से पोस्टपोन हुई SSMB28 की शूटिंग
सुपरस्टार महेश बाबू, त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ 12 साल बाद फिल्म SSMB28 पर काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. मगर खबर आ रही है कि इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को टाल दिया गया है. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू पहले शेड्यूल की शूटिंग के बाद फॉरेन ट्रिप पर चले गए. अब टीम को इसके दूसरे शेड्यूल को डीले करना पड़ रहा है.
# अक्षय क्यों नहीं कर रहे 'हेरा-फेरी', 'वेलकम', 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल
बीते दिनों खबर आई थी कि प्रड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला, अक्षय कुमार के ऑफिस पहुंचे थे. जहां उनकी तीन फिल्मों 'हेरा-फेरी', 'वेलकम' और 'आवारा, पागल-दीवाना' के सीक्वल को लेकर उनसे बात की थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि अक्षय ने इन तीनों सीक्वल्स को करने से मना कर दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय को फिल्म की स्क्रिप्ट और सीक्वल का कॉन्सेप्ट नहीं समझ आया. जिस वजह से उन्होंने साजिद को ना कह दिया. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अक्षय स्क्रिप्ट की क्वालिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिया.
# नेटफ्लिक्स की सीरीज़ CAT से रणदीप का फर्स्ट लुक आया
रणदीप हुड्डा की अपकमिंग सीरीज़ CAT का फर्स्ट लुक आ गया. जिसमें रणदीप पगड़ी पहने दिख रहे हैं. सीरीज़ पंजाब के बैकड्रॉप पर बनी है. जहां एक शख्स को ड्रग ट्रैफिकिंग के मामले में फंसा दिया जाता है.
सीरीज़ को 09 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
#'विक्रम', 'कैथी' वाले लोकेश कनगराज के साथ फिल्म बनाएंगे धोनी
महेन्द्र सिंह धोनी ने रिसेंटली अपना प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनमेंट' को लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी जल्द ही 'विक्रम' और 'कैथी' फेम डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ मिलकर एक नई फिल्म बनाने वाले हैं. जिसमें थलापति विजय को कास्ट किया जाएगा. इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'थलापति 67' रखा गया है. हालांकि इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की कॉमेडी फिल्म प्यार का पंचनामा के तीसरे पार्ट को लेकर नया अपडेट आया















.webp?width=120)




