पहले 15 अगस्त को Rohit Shetty की Singham Again के रिलीज़ होने की खबर थी. फिर अनाउंस किया गया कि Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule इस तारीख पर आएगी. कुछ महीनों बाद खबर आई कि John Abraham ने अपनी फिल्म Vedaa इस तारीख के लिए पोस्टपोन कर दी है. इस बीच ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो लोग अब 06 दिसम्बर 2024 को अपनी फिल्म उतारेंगे. उनकी शूटिंग पूरी नहीं हुई है. ‘पुष्पा 2’ के हटते ही सब उस रिलीज़ डेट पर रुमाल रखने के लिए तैयार हो गए. Akshay Kumar ने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म Khel Khel Mein अब 15 अगस्त को आएगी. दूसरी ओर Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की फिल्म Stree 2 के मेकर्स ने घोषणा कर डाली कि 15 अगस्त को वो लोग भी आ रहे हैं. यानी एक ही तारीख पर तीन फिल्में भिड़ंत के लिए तैयार हो गईं. हालांकि अब प्लान में कुछ बदलाव होने की खबरें हैं.
क्या श्रद्धा कपूर की फिल्म से डरकर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'खेल खेल में' खिसका दी?
जैसे ही Pushpa 2 ने 15 अगस्त वाली रिलीज़ डेट छोड़ी, तब Akshay Kumar ने Khel Khel Mein को उस दिन के लिए अनाउंस कर दिया. हालांकि अब बताया जा रहा है कि वो अपनी फिल्म पोस्टपोन करने वाले हैं.

BoxOfficeWorldwide.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय अपनी फिल्म को खिसकाने वाले हैं. मेकर्स का मानना है कि इस क्लैश से तीनों फिल्मों का नुकसान होगा. ऐसे में अपनी फिल्म के बिज़नेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. अब ‘खेल खेल में’ अगस्त के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ हो सकती है. ‘स्त्री 2’ को लेकर अच्छा-खासा बज़ बना हुआ है. जनता को उसका इंतज़ार है. दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ फुल एक्शन फिल्म है. बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ही फिल्मों का ट्रेंड भी चल रहा है. ‘खेल खेल में’ के मेकर्स ने सोच-विचार कर के अपनी फिल्म को पुश करना ही बेहतर समझा.
बाकी दैनिक भास्कर की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ के साथ अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का फर्स्ट लुक भी आने वाला है. इंडिया-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित इस फिल्म को करीब 250 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. बाकी अक्षय की अगली फिल्म ‘सरफिरा’ है, जो 12 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. उससे अगली रिलीज़ ‘खेल खेल में’ है. मुदस्सर अजीज़ ने इस फिल्म को बनाया है. फिल्म में अक्षय के साथ फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क और प्रज्ञा जैसवाल भी नज़र आएंगे. ये एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी फिल्म है. तीन कपल हैं जिनके कनेक्शन आपस में फंस जाते हैं. उस कॉमेडी ऑफ एरर्स से क्या कंफ्यूज़न पैदा होती है, यही फिल्म की कहानी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: Sarfira trailer में Akshay Kumar की परफॉरमेंस देख जनता बोली, अक्षय ने सारी ट्रोलिंग दिल पर ले ली