Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की Stree 2 साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हुई. फिल्म सिर्फ अपनी कहानी पर ही खत्म नहीं हुई थी. बल्कि एक तरह से आगे आने वाली फिल्मों को भी टीज़ किया गया. Akshay Kumar ने फिल्म में कैमियो किया था. दिखाया गया कि वो सरकटा के वंशज हैं. अंत में उनका किरदार सरकटा के अवशेषों को निगल जाता है और एक अजीब जीव में तब्दील हो जाता है. इस सीन के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि अक्षय ‘स्त्री 3’ में मेन विलेन बनकर लौटेंगे. हाल ही में मेकर्स ने इस पर कॉमेंट भी किया.
अक्षय कुमार 'स्त्री' यूनिवर्स के थैनोस हैं - दिनेश विजन
Akshay Kumar ने Stree 2 में कैमियो किया था. अब बताया जा रहा है कि वो Stree 3 में मेन विलेन बनकर लौटेंगे.

अक्षय की फिल्म ‘स्काय फोर्स’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. वहां अक्षय से पूछा गया कि क्या अक्षय मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में आगे भी नज़र आएंगे. इस पर प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा,
वो बिल्कुल होंगे. क्या आपने आखिरी शॉट नहीं देखा. ये हमारे थैनोस हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले मैडॉक ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस की है. ये फिल्में हैं:
#1. थामा: ये इस हॉरर यूनिवर्स की पहली वैंपायर फिल्म है. इस किरदार का रेफ्रेंस ‘स्त्री 2’ में भी आ चुका है जहां वरुण का किरदार वैंपायर से लड़ने का ज़िक्र करता है. खैर ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल्स में नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.
#2. शक्ति शालिनी: कियारा आडवाणी इस फिल्म को लीड करेंगी. पहले इस सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म को ‘देवी’ के टाइटल से बनाया जाना था, लेकिन फिर टाइटल बदल दिया गया. ‘शक्ति शालिनी’ 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.
#3. भेड़िया 2: ‘भेड़िया’ को भले ही वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसी मेकर्स ने उम्मीद की थी. लेकिन ओटीटी रिलीज़ के बाद फिल्म को खासा पसंद किया गया. ये फिल्म 14 अगस्त 2026 के दिन रिलीज़ होगी.
#4. चामुंडा: बीते दिसंबर में खबर आई थी कि आलिया भट्ट मैडॉक की एक फिल्म में काम करने वाली है. सब कुछ फाइनल हो चुका है. बस फिल्म की राइटिंग पर काम चल रहा है. ‘चामुंडा’ 04 दिसंबर 2026 को रिलीज़ होगी.
#5. स्त्री 3: ‘स्त्री’ के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार को इंट्रोड्यूस किया गया था. खबर आई कि अक्षय के किरदार को आगे मेन विलेन की तरह लाया जाएगा. हो सकता है कि वो ‘स्त्री 3’ में विलेन बनें, पर इसका जवाब 13 अगस्त 2027 को मिलेगा जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
#6. महामुंज्या: ‘मुंज्या’ साल 2024 की सबसे कामयाब हिंदी फिल्मों में से एक थी. हालांकि मेकर्स उसकी कामयाबी को भुनाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं कर रहे हैं. ‘मुंज्या’ का दूसरा पार्ट ‘महामुंज्या’ 24 दिसंबर 2027 को रिलीज़ होगा.
#7. पहला महायुद्ध: ये वो फिल्म होगी जहां इस यूनिवर्स के सभी किरदार एक विलेन के खिलाफ लड़ने के लिए साथ आएंगे, पर इनकी ये जंग खत्म नहीं होगी. ‘पहला महायुद्ध’ 11 अगस्त 2028 को रिलीज़ होगी.
#8. दूसरा महायुद्ध: जिस तरह मार्वल की ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ में पूरे यूनिवर्स का एक फेज़ खत्म हुआ था, उसी तरह इस फिल्म से मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का दूसरा फेज़ खत्म होगा. ये फिल्म 18 दिसंबर 2028 को रिलीज़ होगी.
अक्षय ‘स्त्री 3’ के मेन विलेन हो सकते हैं जो आगे ‘पहले महायुद्ध’ और ‘दूसरा महायुद्ध’ भी नज़र आ सकते हैं. बाकी सिने मार्वल इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो दिनेश विजन और उनकी टीम शाहरुख खान के साथ लगातार मीटिंग्स कर रही है. खबर है कि मैडॉक वाले अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शाहरुख को बतौर विलेन कास्ट करना चाहते हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख चलते हुए ट्रेंड को देखते हुए हॉरर-कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं. उसके चलते वो दिनेश विजन के साथ बातचीत भी कर सकते हैं. अब अगर ये सच हुआ तो हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्मों में शाहरुख खान दिख सकते हैं.
वीडियो: स्काय फोर्स का ट्रेलर रिलीज, अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये बोले अक्षय कुमार