The Lallantop

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का बुरा हाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म को जहां 7.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म 6 से 6.40 करोड़ की ही कमाई कर पाई.

Advertisement
post-main-image
फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले लगभग 30% की गिरावट आई है. (तस्वीर- सोशल मीडिया)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan)का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म को जहां 7.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म 6 से 6.40 करोड़ की ही कमाई कर पाई. फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले लगभग 30% की गिरावट आई है.

Advertisement

पहले दिन का कलेक्शन कम आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म आगे रफ्तार पकड़ेगी. लेकिन दूसरे दिन इसका उल्टा हुआ है. आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त, गुरूवार को एक ही दिन रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं.

दोनों फिल्मों का दूसरे दिन का कलेक्शन गिरा है, लेकिन लाल सिंह चड्ढा कमाई के मामले में रक्षाबंधन से आगे चल रही है. लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ का, वहीं दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है. अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' का बजट लगभग 70 करोड़ रुपये है. यह लाल सिंह चड्ढा से कम है.

Advertisement
Raksha Bandhan क्यों पिछड़ रही?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रक्षाबंधन फिल्म के पिछड़ने के पीछे कॉन्ट्रोवर्सी को भी एक कारण माना जा रहा है. ‘रक्षा बंधन’ के केस में फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स पर आपत्ति जताई गई. उस वजह से फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की गई.

इसी का असर था कि अक्षय कुमार की ये पहले दिन के कलेक्शन के मामले में उनकी ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से भी नीचे रही थी. ‘बच्चन पांडे’ ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. हालांकि, टोटल कलेक्शन तक मामला लड़खड़ा गया और फिल्म सिर्फ 49.9 करोड़ रुपए ही कमा पाई. वहीं, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने रिलीज़ के पहले दिन 10.7 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 68 करोड़ रुपए का रहा था.    

बॉयकॉट कल्चर से इतर भी साल 2022 हिंदी फिल्मों के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ. इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्म थी ‘भूल भुलैया 2’. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए कमाए. आगे जाकर फिल्म का इंडिया में कुल कलेक्शन 185.92 करोड़ रुपए तक पहुंचा. 

Advertisement

वीडियो- अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' लोगों को पसंद आई या नहीं?

Advertisement