The Lallantop

अक्षय को मीशो से मंगवाया 'कृष' बताया, जवाब में कंपनी वाले भी ट्रोल करने लगे

BMCM का ट्रेलर देखने के बाद किसी ने Akshay Kumar को Meesho से मंगवाया हुआ Krrish बताया. जवाब में कंपनी ने लिखा, "मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है".

Advertisement
post-main-image
BMCM में अक्षय और टाइगर भारत को बड़े खतरे से बचाने वाले हैं.

Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan (BMCM) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ट्रेलर में दिखता है कि इन दोनों एक्टर्स के किरदार भारत को एक बड़े खतरे से बचाने की कोशिश करते हैं. फिल्म का ट्रेलर आया. सोशल मीडिया तक पहुंचा. जहां उसका स्वागत हर तरह के रिएक्शन से हुआ. किसी ने अक्षय और टाइगर के एक्शन की तारीफ की. कहा कि ये अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इस कहानी का दूसरा पक्ष भी था, जो अक्षय पर तंज कस रहा था. उन्हें फिल्म के लिए ट्रोल कर रहा था. 

Advertisement

ट्रेलर में कुछ शॉट्स हैं जहां अक्षय का किरदार बाइक एक पहिये पर उठा रहा है. आसमान से छलांग मार रहा है. X पर एक यूज़र ने ऐसे ही शॉट्स का स्क्रीनशॉट लेकर ट्रोल करते हुए लिखा, “रियल एक्शन”. जवाब में ऋतिक रोशन के एक फैन पेज ने लिखा कि ये खुद को कृष समझते हैं. फिर ओरिजनल यूज़र ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा कि ये मीशो से मंगवाए हुए कृष हैं. ये पूरी बातचीत सिर्फ जनता तक ही नहीं रुकी. मीशो वाले भी बीच में आ गए. मीशो ने ऑफिशियल X अकाउंट ने इन ट्वीट्स के नीचे लिखा:

“मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है”. 

Advertisement
bade miyan chote miyan
मीशो के ऑफिशियल X अकाउंट से किया गया ट्वीट.  

ये ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ का डायलॉग है. फिल्म जब आई थी, तब इसे गंभीरता से लिया जाता था. आजकल मीम्स के गलियारों में पाया जाता है. खैर मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप कपड़े, जूते आदि चीज़ें ऑर्डर कर सकते हैं. पहले लोगों को लगा कि मीशो के नाम से किसी फर्ज़ी अकाउंट ने ट्वीट किया है. फिर पता चला कि ये Pubg वाला नहीं, बल्कि असली वाला ही है. ट्वीट के जवाब में लोग लिखने लगे कि थोड़ी देर में ये ट्वीट डिलीट होने वाला है. हालांकि खबर लिखे जाने तक X पर ये ट्वीट मौजूद था. 

बाकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बात करें तो इसे अली अब्बास ज़फर ने बनाया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. BMCM में पृथ्वीराज ऐसे विलन बने हैं जो भारत का सबसे बड़ा हथियार चुरा लेता है. उसे वापस लाने की ज़िम्मेदारी फिरोज़ और राकेश नाम के दो फौजियों पर है. उनके रोल अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने किए हैं. ट्रेलर में दिखाया गया कि ये दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते. फिर भी ज़रूरत पड़ने पर एक-दूसरे के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.                        
 

वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'Housefull 5'!

Advertisement

Advertisement