Akshay Kumar और Priyadarshan की जोड़ी Bhooth Bangla से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. दोनों ने पिछली बार 2010 में आई Khatta Meetha पर साथ काम किया था. हाल ही में उन्होंने ‘भूत बंगला’ की रिलीज़ डेट अनाउंस की है. कुछ समय पहले ऐसी चर्चा हो रही थी कि ये Mehmood की Bhoot Bungla (1965) का मॉडर्न रीमेक है. मगर फिल्म में काम कर रहे एक्टर Manoj Joshi ने इन सभी बातों से इन्कार किया है. उन्होंने इस मूवी को Bhool Bhulaiyaa के एलीमेंट्स वाली फिल्म ज़रूर बताया. साथ ही ये भी कहा कि ‘भूत बंगला’ अन्य फिल्मों से ज्यादा साइंटिफ़िक टेम्परामेंट वाली फिल्म है.
अक्षय-प्रियदर्शन की 'भूत बंगला', में दिखेगी 'भूल भुलैया' की झलक, बाकी हॉरर-कॉमेडी से अलग
'भूत बंगला' में काम कर चुके मनोज जोशी ने बताया कि ये फिल्म 'हंगामा'-'हलचल' जैसी कल्ट कॉमेडी फिल्मों की तरह पॉपुलर होगी.
.webp?width=360)

मनोज जोशी ने प्रियदर्शन की 14 फिल्मों में काम किया है. इनमें 'हंगामा', 'दे दना दन', 'बिल्लू', 'ढोल' और 'चुप चुपके' जैसी मूवीज़ शामिल हैं. उन्होंने ‘भूत बंगला’ में भी अहम किरदार निभाया है. दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में उनसे इस फिल्म से जुड़े सवाल किए गए. मूवी के रीमेक होने की बात पर मनोज 'भूल भुलैया' का रेफरेंस देते हुए साफ़ कहा,
"भूत बंगला किसी भी तरह का रीमेक नहीं है. ये पूरी तरह ओरिजिनल कहानी पर आधारित है. इसका जॉनर 'भूल भुलैया' की तरह हॉरर, थ्रिल और कॉमेडी वाला है. फिल्म दर्शकों को हंसाएगी भी और अंत तक सस्पेंस भी बनाए रखेगी."
मनोज ने बताया कि 'भूत बंगला' का वैज्ञानिक दृष्टिकोण इसे बाकी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों से अलग बनाता है. वो कहते हैं,
"हंगामा और हलचल जैसी फिल्में नई जनरेशन की पहली पसंद बनी हुई हैं. उन फिल्मों के डायलॉग्स आज भी मीम्स और सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉपुलर हैं. इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रियदर्शन की भूत बंगला आ रही है. खास बात ये है कि इसमें एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी है. ये बात इस मूवी को अन्य भूतिया फिल्मों से अलग बनाती है. वैसे, प्रियदर्शन अगर रीमेक भी बनाएं तो फ्रेम-टू-फ्रेम कॉपी नहीं करते. बल्कि कहानी की आत्मा को पकड़कर उसे नए तरीके से ढालते हैं."
'भूत बंगला' ओरिजनली 03 अप्रैल, 2026 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर 'धुरंधर' की सक्सेस ने पूरा खेल पलट दिया. अब 19 मार्च को 'धुरंधर 2' रिलीज़ हो रही है, जिसे लंबा रनटाइम मिलना लगभग तय माना जा रहा है. इस वजह से अक्षय ने ‘भूत बंगला’ को पोस्टपोन कर दिया है. अब ये मूवी 15 मई को रिलीज़ होगी. अक्षय के अलावा इसमें तबु, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी ने भी काम किया है.
वीडियो: अक्षय कुमार की Bhooth Bangla में Ram Charan का होगा कैमियो!















.webp?width=120)



