फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी सभी खबरें एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पर हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए कि माफी मांगने के बाद भी अक्षय कुमार अपने विमल ऐड के लिए क्यों ट्रोल हो रहे हैं और अजय देवगन ने अक्षय की माफी के बाद क्या कहा?
अक्षय की माफ़ी के बाद अजय देवगन ने क्या कह दिया?
Akshay Kumar apologised to his fans for signing on as the brand ambassador for a tobacco brand. After he apologised Ajay Devgn gives a reaction on doing Vimal ad.

1. 'एनिमल फार्म' के एनिमेटेड वर्जन को डायरेक्ट करेंगे एंडी सर्कस
जॉर्ज ऑरवेल की क्लासिक नॉवेल 'एनिमल फार्म' पर एनीमेटेड फिल्म बनने जा रही है. जिसे डायरेक्ट करेंगे एक्टर एंडी सर्कस. एंडी सर्कस, 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के फेमस कैरेक्टर 'गोलम' के लिए जाने जाते हैं.
2. विन डीज़ल ने शुरू की 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' की शूटिंग
विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया कि उन्होंने 'फास्ट एंड फ्यूरिस 10' की शूटिंग शुरू कर दी है. अभी तक इस पार्ट के टाइटल को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
3. कान फेस्टिवल 2022 का ऑफिशियल पोस्टर आ गया
कान फिल्म फेस्टिवल इस बार 17 मई से 28 मई तक होगा. अवॉर्ड शो का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ हो गया है. जिसमें साल 1998 में आई फिल्म 'द ट्रूमैन शो' को ट्रीब्यूट दिया गया है.
4. प्रियंका-निक ने अपनी बेटी का नाम किया रिवील
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने इस साल जनवरी में अनाउंस किया था कि दोनों पैरेंट्स बन गए हैं. उनके बेबी गर्ल का नाम पता चल गया है. TMZ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक निक और प्रियंका की बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा है.
5. अजय सहगल की 'द सन इन लॉ' में अनुपम खेर
अनुपम खेर एक बार फिर से इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अनुपम एबीसी कॉमेडी पायलट की फिल्म 'द सन इन लॉ' में दिखेंगे. इस फिल्म को अजय सहगल प्रड्यूस करेंगे.
6. अमरप्रीत छाबड़ा की पंजाबी फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल
यूडली फिल्म्स ने गिप्पी ग्रेवाल संग पंजाबी फिल्म अनाउंस की है. अमरप्रीत छाबड़ा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं है. अगस्त से ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
7. अक्षय, इमरान ने खत्म की 'सेल्फी' की शूटिंग
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग खत्म कर ली. मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट करके फिल्म के रैप की अनाउंसमेंट की. मूवी में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी नज़र आएंगी.
8. 'मैरी क्रिसमस' के सेट से लीक हुई कैटरीना की फोटो
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के सेट से कैटरीना की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं. जिसमें वो एक्ट्रेस राधिका कुमार के साथ दिख रही हैं. फिल्म 23 दिसंबर 2022 में रिलीज़ होगी.
9. रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' का दूसरा सीज़न आएगा
सोनी टीवी के सिंगिग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' का दूसरा सीज़न 23 अप्रैल से टेलीकास्ट किया जाएगा. इसमें हिमेश रेशमिया, अल्का यागनिक और जावेद अली बतौर जज नज़र आएंगे.
10. माफी मांगने के बाद भी ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को उनके विमल वाले ऐड के लिए खरी-खोटी सुनने को मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पब्लिकली माफी मांगी है. मगर माफी मांगने के बाद भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर लोग अक्षय का मज़ाक उड़ा रहे हैं.
लोग कह रहे हैं कि अगर उन्होंने इलायची का ऐड किया है तो माफी क्यों मांगी और अगर वो तम्बाकू था तो ऐड क्यों किया?
11. अक्षय को मिले नेगेटिव रिएक्शन को लेकर अजय का बयान
अक्षय कुमार को उनके लेटेस्ट ऐड विमल के लिए नेगेटिव रिस्पॉन्स मिले. इन नेगेटिव रिस्पॉन्स पर अजय देवगन का रिएक्शन आया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जब अजय देवगन से विमल ऐड पर बात की गई तो उन्होंने कहा, ''जब आप कुछ करते हैं तो आप ये भी देखते हैं कि वो कितना हार्मफुल है. कुछ चीज़ें नुकसान देने वाली होती हैं कुछ नहीं होती. मैं बिना नाम लिए बात कर रहा हूं क्योंकि मैं उन चीज़ों को प्रमोट नहीं करना चाहता. मैंने इलायची का ऐड किया है. मुझे ऐसा लगता है कि अगर कोई चीज़ गलत है तो उसे बेचना ही नहीं चाहिए.''
12. इस साल 'द मेट गाला' अटेंड करेंगी दीपिका पादुकोण
इस साल का मेट गाला, दो मई को होना है. रिपोर्ट्स हैं कि इस साल के अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण भी जाएंगी. वैसे अभी तक दीपिका की तरफ से इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई हैं. साल 2017 में दीपिका ने पहली बार मेट गाला में डेब्यू किया था.
13. लॉकअप के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दिखेंगे मुनव्वर
कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूक़ी इन दिनों कंगना के शो 'लॉकअप' में नज़र आ रहे हैं. खबर है कि वो इसके बाद रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भी दिखाई देंगे.
14. 'KGF 2' के मेकर्स ने अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी
'KGF 2' के मेकर्स ने अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है. Hombale Films ने अनाउंस किया कि उनकी अगली फिल्म को सुधा कोंगारा डायरेक्ट करेंगी. जो इससे पहले 'साला खड़ूस' जैसी फिल्में बना चुकी हैं.
15. 'भूल-भुलैया 2' से कियारा का नया मोशन पोस्टर आया
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की आने वाली फिल्म 'भूल-भुलैया 2' का नया मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है. अनीस बज़्मी की ये फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज़ होगी.
16. विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज़ 2' की रिलीज़ डेट आ गई
विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज़' के दूसरे पार्ट की रिलीज़ डेट आ गई. फारुक कबीर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 17 जून को थिएटर में आएगी.
17. एक्टर से डायरेक्टर बनने जा रहे हैं हिमांशु मलिक
'तुम बिन' वाले एक्टर हिमांशु मलिक डायरेक्टर बनने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी नेक्स्ट फिल्म अनाउंस की है. जिस
का नाम होगा 'चिरकुट'. इसे 20 मई को रिलीज़ किया जाएगा.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.
दी सिनेमा शो: यश की 100 करोड़ वाली 'केजीएफ 2' से बड़े बजट की पिक्चर बनाने जा रहे हैं शाहरुख