Saiyaara से Ahaan Panday को बॉलीवुड में ग्रैंड लॉन्च मिला था. मगर कम ही लोगों को पता है कि वो केवल 16 साल की उम्र में अपना फिल्म डेब्यू करने वाले थे. ये Tamannaah Bhatia की एक हिट फिल्म का रीमेक था, जिसके प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि Salman Khan थे.
'सैयारा' नहीं सलमान खान की फिल्म से तगड़ा डेब्यू करने वाले थे अहान पांडे!
अहान की ये फिल्म तमन्ना भाटिया की हिट तेलुगु फिल्म का हिन्दी रीमेक होने वाली थी.
.webp?width=360)

हाल ही में GQ से हुई बातचीत में अहान ने बताया कि वो तमन्ना की 'हैप्पी डेज़' के हिंदी रीमेक में काम करने वाले थे. वो बताते हैं,
"मैं सिर्फ़ 16 साल का था जब मैंने अपना पहला ऑडिशन दिया था. ये ऑडिशन एक तेलुगु फिल्म 'हैप्पी डेज़' के हिंदी रीमेक के लिए था. लेकिन इससे पहले मैं एक गुस्सैल-सा टीनएजर था, जो गहरी-गहरी, समझदार दिखने वाली बातें लिखता रहता था. तब मैं खुद को बहुत कूल समझता था. शायद इसी वजह से शुरुआत में मैं एक राइटर बनना चाहता था."
अहान आगे कहते हैं,
"मैं 16 साल का था जब मैंने अपना पहला ऑडिशन दिया था. उस समय तो अनन्या (पांडे) ने भी काम करना शुरू नहीं किया था. वो मुझसे एक साल छोटी हैं और तब 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई थी."
बता दें कि शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी 'हैप्पी डेज़' में तमन्ना भाटिया और वरुण संदेश ने काम किया था. 2007 में रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. चर्चा थी कि शेखर अपने डायरेक्शन में ही इसका हिंदी रीमेक बनाएंगे. इस प्रोजेक्ट को सलमान खान प्रोड्यूस करने वाले थे. मगर फिर ये फिल्म कभी बनी नहीं, ना ही इस पर कभी कोई और अपडेट आया.
इस फिल्म के कुछ साल बाद अहान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा. दरअसल यशराज बैनर्स शुरुआत से ही अहान को अपने अगले हीरो के रूप में ग्रूम कर रही थी. मगर वो 'सैयारा' से पहले उनके साथ एक दूसरी फिल्म बनाना चाहते थे. ये एक सुपरहीरो फिल्म थी, जिसे शिव रवैल डायरेक्ट करने वाले थे. 21 साल के अहान फिल्म के लीड रोल में थे. वहीं विलन का किरदार अजय देवगन निभाने वाले थे. हालांकि इससे पहले कि फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होती, इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया.
वीडियो: ऋतिक रोशन और रणबीर से अहान पांडे की तुलना पर अमीषा पटेल ने क्या कहा?













.webp)


.webp)
.webp)
.webp)

.webp)

