The Lallantop
Logo

मलयालम फिल्म 2018 को लोग दी केरला स्टोरी का जवाब क्यों कह रहे हैं

2018 सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपए बनाने वाली मलयालम फिल्म बन गई है.

05 मई, 2023 को केरल को पृष्ठभूमि बनाकर दो फिल्में रिलीज़ हुईं. The Kerala Story और 2018. दोनों खूब पैसा पीट रही हैं. बस एक हिंदी बेल्ट में कमा रही है और दूसरी को मलयाली लोग पसंद कर रहे हैं. उसे ‘द केरला स्टोरी’ के जवाब के तौर पर देख रहे हैं. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ज़मीनी सिनेमा बनाने के लिए जानी जाती है. वहां की फिल्मों के लिए 100 करोड़ क्लब जैसी बातें आम नहीं. ऐसे में 2018: Everyone is a Hero ने पूरा खेल बदलकर रख दिया. ये सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपए बनाने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. ऐसा फिल्म के मेकर्स ने खुद बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को बनाने में करीब 12 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. देखें वीडियो