The Lallantop

"खुद्दारी है कि नहीं?"- दीपिका के 'कल्कि 2' से बाहर होते ही आमिर खान का एक्टर्स पर दिया बयान वायरल

आमिर खान ने उन एक्टर्स को बुरा लताड़ा था, जो अपनी टीम के खर्चे भी प्रोड्यूसर से भरवाते हैं.

Advertisement
post-main-image
हर्षवर्धन राणे ने भी आमिर खान की इस बात पर सहमति जताई थी. साथ अपनी टीम का खर्च खुद उठाने की बात कही.

Kalki 2898 AD के सीक्वल से Deepika Padukone के एग्जिट ने एक बड़ी बहस छेड़ दी है. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने दीपिका की डिमांड्स के कारण उन्हें इस फिल्म से अलग करने का फैसला किया है. ये बहस तब भी छिड़ी थी जब उन्हें Sandeep Reddy Vanga की Spirit से बाहर किया गया था. इस बीच इंटरनेट पर Aamir Khan का एक वीडियो वायरल होने लगा. इसे लोग दीपिका से जोड़कर देख रहे हैं. इसमें आमिर ने उन एक्टर्स की 'खुद्दारी' पर सवाल उठाया था, जो अपनी टीम के खर्चे प्रोड्यूसर से लेते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये चर्चा तब शुरू हुई जब 'कल्कि 2' बना रही वैजयंती मूवीज़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी कि दीपिका इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं. इसके लिए उन्होंने दीपिका के 'कमिटमेंट' को दोष दिया. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले बताया कि ये कमिटमेंट दीपिका की डिमांड्स से जुड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, वो इस फिल्म के लिए 25 परसेंट अधिक की फीस मांग रही थीं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो 7 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगी. 'स्पिरिट' के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसी ही मांग रखी थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

मगर उनकी जिस बात ने आमिर के इंटरव्यू को वायरल कर दिया, वो है उनके साथ आने वाला तामझाम. दीपिका एक स्टार हैं. इसलिए उनके साथ 25 लोगों की भारी-भरकम टीम सेट पर आती है. मगर उस टीम के रहने-खाने का तमाम खर्चा दीपिका खुद नहीं उठातीं, बल्कि प्रोड्यूसर्स को उठाना पड़ता है. तिस पर दीपिका और उनकी टीम की मांग है कि उन्हें रहने और खाने के लिए 5 स्टार सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं.  

Advertisement

कुछ दिन पहले कोमल नाहटा के साथ हुई बातचीत में आमिर ने इसी मुद्दे पर बात की थी. तब उन्होंने स्टार कल्चर की आलोचना करते हुए बताया,

"आजकल के कुछ एक्टर्स अपने ड्राइवर तक की सैलरी खुद नहीं देते. वो भी प्रोड्यूसर से दिलवाते हैं. सिर्फ ड्राइवर ही नहीं, उनके स्पॉट बॉय की तनख्वाह भी प्रोड्यूसर ही देता है. बात यहीं खत्म नहीं होती. अब तो एक्टर्स अपने ट्रेनर और कुक का खर्चा भी प्रोड्यूसर से करवाते हैं. यहां तक कि कुछ एक्टर्स सेट पर लाइव किचन लगवाते हैं और उसका खर्चा भी फिल्म के प्रोड्यूसर से उठवाते हैं. कई बार तो वो जिम और किचन के लिए अलग-अलग वैनिटी वैन की भी डिमांड करते हैं."

आमिर ने इस बात पर अपनी नाराज़गी जताते हुए आगे कहा,

Advertisement

"ये एक्टर्स करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, तो आप में इतनी खुद्दारी नहीं है कि अपनी ज़रूरतों का खर्चा खुद उठाओ. मुझे बहुत अजीब लगता है ये. ये बहुत दुखद है और इंडस्ट्री के लिए बहुत हानिकारक भी. मैं ये बात पूरे जोर से कहता हूं कि ये बेहद शर्मनाक है कि आज भी कुछ एक्टर्स अपने प्रोड्यूसर्स और फिल्मों के साथ इतनी नाइंसाफ़ी कर रहे हैं."

आमिर की इस बात का असर तब दिखा, जब 'सनम तेरी कसम' फेम हर्षवर्धन राणा उनकी बातों से सहमत होते दिखे. उन्होंने आमिर के इस इंटरव्यू की क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. साथी ही ये वादा भी किया कि वो अपने ऑन्टुराज का खर्चा खुद ही उठाएंगे. उनसे पहले राकेश रोशन, संजय गुप्ता और फराह खान जैसे फिल्ममेकर्स ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी. उन्होंने भी स्टार्स के साथ आने वाले इन तामझाम पर उनकी खूब आलोचना की थी. 

वीडियो: क्या बोल्ड सीन्स के कारण दीपिका ने छोड़ी 'स्पिरिट'?

Advertisement