The Lallantop

वांगा की 'स्पिरिट' के बाद प्रभास की 'कल्कि 2' से भी बाहर कर दी गईं दीपिका पादुकोण

'कल्कि 2' में काम करने की दीपिका की कुछ शर्तें थीं. जिसमें फीस बढ़ाना और 25 लोगों की टीम के लिए 5 स्टार सुविधाएं शामिल थीं.

Advertisement
post-main-image
दीपिका इस वक्त अल्लू अर्जुन और एटली की AA22xA6 में व्यस्त हैं.

Kalki 2898 AD ना केवल Deepika Padukone के करियर बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स 2025 के अंत तक इसके सीक्वल पर काम शुरू करना चाहते हैं. इसमें दीपिका को काफी स्क्रीनटाइम मिलने वाला था. मगर Prabhas स्टारर Spirit के बाद अब वो इस प्रोजेक्ट से भी बाहर कर दी गई हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'कल्कि' बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीज़ ने 18 सितंबर को X पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने दीपिका के इस मेगा प्रोजेक्ट से अलग होने की जानकारी देते हुए लिखा,

"ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट है कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. बहुत सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने की लंबी जर्नी के बावजूद, हम पार्टनरशिप नहीं बना पाए. और 'कल्कि 2898 AD' फिल्म को कमिटमेंट और पूरी डेडिकेशन चाहिए. हम उन्हें उनके फ्यूचर के कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

Advertisement

2025 में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दीपिका एक बड़े प्रोजेक्ट से बाहर हुई हैं. इससे पहले उन्हें प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से भी ड्रॉप कर दिया गया था. तब ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि मेकर्स ने दीपिका की डिमांड्स को देख उन्हें उस प्रोजेक्ट से अलग किया है. इत्तेफाक से 'कल्कि' में भी प्रभास ही लीड रोल में हैं. मेकर्स का बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि मामला दीपिका के ‘कमिटमेंट’ से जुड़ा है. हालांकि उन्होंने ऐसी बात क्यों कही, इसकी ठोस वजह उन्हें ही पता है. 

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया कि ‘कल्कि 2’ से भी दीपिका की डिमांड्स ने ही अड़ंगा डाला है. रिपोर्ट के मुताबिक,

“दीपिका पादुकोण ने पहली फिल्म के मुकाबले अपने एक्टिंग फीस में 25 परसेंट का इंक्रीमेंट मांगा. इतना ही नहीं, उन्होंने दिन में सिर्फ 7 घंटे की शूटिंग करने पर ही अपनी सहमति दी. ‘कल्कि 2898’ में बहुत सारे VFX सीन्स हैं. ऐसे में कम समय तक शूट करने से फिल्म का बजट काफी बढ़ सकता था. मेकर्स दीपिका को सभी सुविधाएं देने को तैयार थे. वो उन्हें सेट पर रुकने के लिए लग्ज़री वैनिटी वैन भी दे रहे थे. बस वो चाहते थे कि दीपिका थोड़े ज्यादा घंटों तक शूट करें. लेकिन दीपिका ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने पैसों को लेकर भी समझौता नहीं किया. जबकि प्रभास ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग नहीं की थी. दीपिका और उनकी टीम, दोनों ही इस मामले में कोई रियायत देने को तैयार नहीं थे.”

Advertisement

सोर्स ने आगे बताया,

“दीपिका की टीम काफी बड़ी है. करीब 25 लोग उनके साथ सेट पर आते हैं. उनकी टीम ने शूटिंग के दौरान सभी के लिए 5 स्टार होटल में ठहरने और खाने-पीने का खर्च भी प्रोड्यूसर्स से ही मांगा. ऐसे में सवाल उठता है कि जब किसी एक्टर को पहले से ही मोटी फीस दी जा रही है, तो फिर उनकी पूरी टीम के रहने और खाने का खर्च भी प्रोड्यूसर क्यों उठाए? ये सिर्फ इस फिल्म की बात नहीं है. बल्कि कई हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर्स को भी ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ता है.”

वैसे, दीपिका इस वक्त अल्लू अर्जुन और एटली की AA22xA6 में व्यस्त हैं. ये एक साय-फाय प्रोजेक्ट है, जिसके लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. दीपिका इस फिल्म में बेहद अहम किरदार निभाने वाली हैं. कुछ महीनों पहले उन्होंने इसके लुक टेस्ट और VFX पर भी काम किया था. अर्जुन इसमें 4 किरदार निभाएंगे. दीपिका के अलावा इसमें जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदन्ना भी काम कर रही हैं.

वीडियो: क्या बोल्ड सीन्स के कारण दीपिका ने छोड़ी 'स्पिरिट'?

Advertisement