The Lallantop

'आदिपुरुष' का नया विवाद, विभीषण की पत्नी का सीन देख, फिल्म पर लग रहे अश्लीलता के आरोप

फिल्म से विभीषण की पत्नी की दो तस्वीरें वायरल, जिसमें वो कपड़े बदलती नज़र आ रही हैं.

post-main-image
'आदिपुरुष' के दो सीन्स में विभीषण की पत्नी सरमा का रोल करने वाली तृप्ति तोरडमल.

Adipurush कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती ही जा रही है. पहले दर्शकों को फिल्म के डायलॉग्स, VFX और किरदारों के चित्रण से समस्या थी. अब Prabhas स्टारर इस फिल्म पर अश्लीलता के आरोप लग रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं. इसमें विभीषण की पत्नी सरमा कपड़े बदलती नज़र आ रही हैं. लोग हैरान हैं कि ये किस तरह का रामायण है, जिसमें इस तरह की चीज़ें दिखलाई जा रही हैं.

'आदिपुरुष' में एक सीन है, जहां विभीषण और उनकी पत्नी सरमा, राम की मदद करने आती हैं. रावण के खिलाफ युद्ध में. राम उन्हें अपने ही कैंप में एक टेंट दे देते हैं. ताकि जब तक युद्ध चले, वो लोग रावण से बचकर वहीं रह सकें. इसी टेंट में एक सीन है, जब कपड़े बदलते हुए सरमा, विभीषण से राम के वादों पर बात करती हैं. कि उन लोगों को राम के कहे पर भरोसा करना चाहिए. यही सीन अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि ओम राउत ने कौन सी रामायण बना दी है. जिसमें इस तरह के अश्लील सीन्स हैं.

सरमा के किरदार पर अश्लीलता के अलावा एक गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. 'आदिपुरुष' में दिखाया गया है कि लक्ष्मण के मूर्छित होने पर सरमा ही सलाह देती हैं कि वो सिर्फ संजीवनी बूटी से ठीक हो सकते है. तब हनुमान को वो बूटी लेने भेजा जाता है. संजीवनी बूटी आने के बाद सरमा ही उसे घोल-घालकर लक्ष्मण का इलाज करती दिखाई गई हैं.

असल में लक्ष्मण के मूर्छित होने के बाद हनुमान जी वैद्य सुशेन से पूछते हैं कि क्या करना चाहिए. सुशेन सलाह देते हैं कि उन्हें सिर्फ संजीवनी बूटी से ही ठीक किया जा सकता है. इसके बाद हनुमान पूरा पर्वत उठाकर लाते हैं. सुशेन ही संजीवनी बूटी घोलकर लक्ष्मण को पिलाते हैं, जिससे उन्हें होश आता है.

लोग गुस्सा खा रहे हैं कि ओम राउत ने तो हद ही कर दी है. ऊपर से उन्होंने हर सिनेमाघर में हनुमान जी के नाम पर एक सीट रखवाई है. ये बड़ी शर्मिंदगी की बात है.

खैर, 'आदिपुरुष' में विभीषण का रोल सिद्धांत कार्णिक ने किया है. सिद्धांत इससे पहले 'लफंगे परिंदे' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. विभीषण की पत्नी सरमा का रोल किया है तृप्ति टोरडमल ने. तृप्ति इससे पहले 'सविता दामोदर परांजपे' और 'फत्तेशिकस्त' जैसी मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है. 

वीडियो: आदिपुरुष पर निगेटिव कमेंट करने वालों को पैसे भेजने के मैसेज आ रहे हैं?