The Lallantop

एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की बॉडी बाथरूम में मिली, मौत की वजह ड्रग्स बताई जा रही

आदित्य सिंह राजपूत ने कल रात ही इंस्टाग्राम पर बताया था कि वो दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं. आज सुबह उनका शव मिला.

Advertisement
post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान आदित्य सिंह राजपूत.

एक्टर Aditya Singh Rajput की डेथ हो गई. 22 मई की दोपहर को उनके घर के बाथरूम में उनकी बॉडी मिली है. वो 32 साल के थे. मॉडलिंग से करियर शुरू किया था. आगे एक्टिंग और कास्टिंग की फील्ड में भी काम कर रहे थे. आदित्य को 'मैंने गांधी को नहीं मारा' और 'स्पलिट्सविला 9' के लिए जाना जाता था. पुलिस इस मामले की जांच कर मौत की वजह का पता लगा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी की एक हाई राइज़ बिल्डिंग में 11वें माले पर रहते थे. उन्होंने 21 मई की रात एक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी. इसमें उनकी बालकनी में पार्टी वाला माहौल नज़र आ रहा था. रिपोर्ट्स में बताया गया कि पार्टी की अगली सुबह आदित्य के एक दोस्त उनके घर पहुंचे. यहां उन्होंने आदित्य को बाथरूम में बेसुध पड़े देखा. बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से वो उन्हें पास के अस्पताल में ले गए. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आज तक की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आदित्य की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज़ बताई गई है. उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

aditya singh rajput,
आदित्य सिंह राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

आदित्य सिंह राजपूत उत्तराखंड से आते हैं. मगर उनकी फैमिली दिल्ली में रहती है. आदित्य की पढ़ाई वहीं के ग्रीन फील्ड्स स्कूल से हुई. उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था. वो मॉडलिंग के साथ प्रोडक्शन का भी कुछ काम देखते थे. बतौर रैंप मॉडल कुछ समय तक काम करने के बाद वो करियर में आगे बढ़े. एक्टिंग में कदम रखा. 'क्रांतिवीर' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' जैसी फिल्मों में छोटे-बड़े रोल्स किए.

Advertisement
aditya singh rajput,
एक फोटोशूट के दौरान आदित्य सिंह राजपूत.

आदित्य कई टीवी ऐडवर्टिज़मेंट्स में भी नज़र आए. मगर रियलिटी और टीवी शोज़ उनकी पहचान का ज़रूरी हिस्सा थे. वो MTV के शो 'स्पलिट्सविला सीज़न 9' में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दिए. इसके अलावा उन्होंने 'कोड रेड', 'आशिकी', 'बैड बॉय सीज़न 4' में भी काम किया था. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि आदित्य फिल्मों और टीवी में एक्टर्स का कास्टिंग का काम भी करते थे.

वीडियो: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का रहस्य क्या?

Advertisement
Advertisement