The Lallantop

"पब्लिसिटी जैसी भी हो, अच्छी है"- कमल हासन के साथ किसिंग सीन पर बोलीं अभिरामी

किसिंग सीन पर विवाद 'ठग लाइफ' के मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है?

Advertisement
post-main-image
30 साल छोटी एक्टर अभिरामी के साथ 62 साल के कमल हासन के इंटिमेट सीन के चलते ट्रोल हो रही है फिल्म 'ठग लाइफ'.

Mani Ratnam और Kamal Haasan की अपकमिंग फिल्म Thug Life अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद विवादों में फंसी गई. ट्रेलर में कमल हासन खुद से 30 साल छोटी एक्टर Abhirami को चूमते नज़र आए. लोगों ने इस एज गैप और किसिंग सीन की आलोचना की. ट्रेलर में Trisha Krishnan के साथ भी कमल हासन का एक इंटीमेट सीन था. वो भी कमल हासन से 23-24 साल छोटी हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वजह से ट्रेलर को खूब लताड़ा. तृषा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुकी हैं कि उन्हें इस विरोध की पूरी उम्मीद थी. मगर किसिंग सीन को लेकर अभिरामी का कोई रिएक्शन नहीं आया था. अब उन्होंने भी इस मसले पर अपनी बात रखी है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अभिरामी ने कहा कि इस बात को ज़रूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है. शायद ये फिल्म की मार्केटिंग टीम की कोई स्ट्रैटजी है. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में अभिरामी से पूछा गया कि क्या किसिंग सीन पर कॉन्ट्रोवर्सी होनी चाहिए थी. जबकि इंडियन सिनेमा में ये सब अब आम है. इस पर अभिरामी ने कहा -

"आज कल तो किसी भी बात पर कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है. मुझे नहीं लगता कि इससे बचा जा सकता है. मणि सर के लॉजिक या मुझे किसी रोल में लेने पर सवाल करने की मेरी हैसियत नहीं है. जो भी लॉजिक हो, मैं रेडी हूं. और वो किसिंग सीन महज़ तीन सेकेंड का है. ट्रेलर में उसे देखकर लोग मिसलीड हो रहे हैं. फिल्म देखेंगे तब यही इंटीमेसी उस सीन और कहानी में बिल्कुल फिट होती नज़र आएगी."

Advertisement

अभिरामी ने इस बातचीत में ये भी कहा कि शायद ये फिल्म की मार्केटिंग टीम की रणनीति हो. इस बारे में वो बोलीं -

"तीन सेकंड के किस पर जबरन बहस हो रही है. मार्केटिंग के लोग हर वो कदम उठाएंगे, जो फिल्म के लिए बेहतर होगा. इस पहलू को भी मैं समझती हूं. वो कहते हैं ना कि पब्लिसिटी कैसी भी हो, अच्छी ही है. मगर ट्रोल्स से मैं कहूंगी कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले फिल्म देखें."

अभिरामी से पूछा गया कि 30 साल छोटी एक्टर को चूमने के सीन पर इतना बवाल क्यों हुआ होगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 

Advertisement

"सच कहूं तो मुझे भी नहीं पता. शायद इसलिए कि कमल सर का ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है. अपने पिछले प्रोजेक्ट्स में वो ऐसी बोल्डनेस दिखाने में सहज रहे हैं. जैसे ‘हे राम’ में रानी मुखर्जी और वसुंधरा दास के साथ उनकी इंटिमेसी कितनी खूबसूरती से दिखाई गई. वो बोल्ड स्टोरीटेलर रहे हैं. और जब भी वो इस तरह की कोई फिल्म बनाते हैं, लोगों के पास एक बैगेज होता है. और इसीलिए वो इतना सब कहते हैं. ऐसा तो नहीं है कि कोई और एक्टर्स स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं दे रहे. मगर जब बड़े मकाम पर बैठा कोई एक्टर ऐसे सीन करता है, तो लोग उसकी चर्चा करते हैं. क्योंकि इससे उन्हें भी माइलेज मिलता है. समय के साथ ऑडियंस मच्योर हो जाएगी."

अभिरामी और भी कई प्रोजेक्ट्स में कमल हासन के साथ काम कर चुकी हैं. एक्टर और डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी. 2014 में आई फिल्म ‘वीरूमंडी’ कमल के साथ उनकी पहली फिल्म थी. अभिरामी ने कहा कि कमल के साथ कैसा भी काम हो, वो करेंगी. चाहे एक्टिंग हो या डबिंग.

बहरहाल, ‘ठग लाइफ’ की बात करें तो सुनने में आया था कि मणि रत्नम ये इंटिमेट सीन फिल्म से हटाने वाले हैं. ‘ठग लाइफ’ कन्नड़ा भाषा पर कही गई कमल हासन की बात के चलते भी विवादों में है. कुछ लोग इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. STR, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, तृषा और जोजू जॉर्ज जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अहम किरदारों में नज़र आएंगे. ये 2025 की बड़ी फिल्म तो है ही, साथ ही ये दो दिग्गज फिल्ममेकर्स का रीयूनियन भी है. इससे पहले कमल हासन और मणि रत्नम ने 1987 में आई फिल्म 'नायकन' में साथ काम किया था. ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर क्या बोला जो विवाद खड़ा हो गया?

Advertisement