The Lallantop

''मैं नहीं चाहता था शाहरुख की 'पठान' में ये 1 डायलॉग हो, मगर मैं हार गया''

Abbas Tyrewala ने Shahrukh Khan की King पर भी अपडेट दिया.

Advertisement
post-main-image
अब्बास टायरवाला ने ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' पर भी बात की.

पिछले दिनों फेमस स्क्रीनराइटर Abbas Tyrewala मुंबई में हुए स्क्रीनराइटर असोसिएशन की कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. देश के अलग-अलग स्क्रीनराइटर्स इसका हिस्सा बने. इसी दौरान अब्बास ने दी लल्लनटॉप से स्पेशल बातचीत की. जिसमें राइटिंग से जुड़े कई किस्से शेयर किए. अब्बास ने Sanjay Dutt की Munna Bhai MBBS से लेकर Shahrukh Khan की कमबैक फिल्म Pathaan पर काम किया है.

Advertisement

अब्बास टायरवाला से उनके राइटिंग प्रोसेस को लेकर बात की गई तो उन्होंने 'पठान' के एक डायलॉग बनने का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के एक डायलॉग के वो खिलाफ थे. अब्बास नहीं चाहते थे कि 'पठान' में वो डायलॉग हो मगर प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उसे रखा. जिस डायलॉग की अब्बास बात कर रहे थे वो है - 

''एक सोल्जर ये नहीं पूछता, देश ने उसके लिए क्या किया, पूछता है, वो देश के लिए क्या कर सकता है.''

इस डायलॉग के पीछे की कहानी बताते हुए अब्बास ने कहा,

Advertisement

''बहुत सिंपल सी बात है, मैं वो लड़ाई हार गया. मेरे लिए उस कैरेक्टर का कैनेडी को कोट करना, पंडित नेहरू ने भी इसी लाइन को कोट किया था किसी कार्यक्रम में. मेरे लिए ऐसा था कि जब सब कुछ हो जाए, जब जॉन के किरदार जिम को मारने का वक्त आ गया है तब जाकर आप एक इतना पुराना ऑलरेडी कहा गया कोट, जो हम सदियों से सुनते आ रहे हैं, उसे कहना लड़ाई हारने जैसा है. लेकिन अगर ये लाइन लोगों को पसंद आई है तो जीत सिद्धार्थ और आदित्य चोपड़ा सही साबित हुए कि वही है फाइनल बात.''

अब्बास ने आगे कहा,

''हर वक्त डायलॉग राइटर, डायलॉग को लेकर सही नहीं होता है. जितना आप लोगों के साथ काम करोगे, उनका नज़रिया समझोगे, सुनना शुरू करोगे तो फिर कुछ चीज़ें आएंगी जिसके लिए आप राज़ी नहीं थे लेकिन आपको याद रखा जाएगा.''

Advertisement

इसके अलावा भी अब्बास ने पवन कल्याण, बॉबी देओल, अजय देवगन, अनुराग कश्यप जैसे स्टार्स के साथ काम करने और उनके काम करने के तरीके पर बात की. साथ ही फिल्मों में राइटिंग की बहुत सारी बारीक बातें बताईं. इसके अलावा उन्होंने ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' पर बात की. बताया कि शाहरुख की अगली फिल्म 'किंग' पर भी वो काम कर रहे हैं. साथ ही बताया कि 'पठान 2' पर भी वो काम करेंगे. 

वीडियो: शाहरुख खान की जवान, पठान की बुराई करने वालों को परेश रावल ने क्या कहा?

Advertisement