साल 2007 में Aamir Khan की फिल्म Taare Zameen Par आई थी. इस फिल्म ने Dyslexia जैसे गंभीर मुद्दे को बड़ी ही संज़ीदगी से पेश किया था. अब उस फिल्म के करीब 18 साल बाद आमिर की फिल्म Sitaare Zameen Par पर आ रही है. लंबे समय से इसकी रिलीज़ डेट को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं. अब खबर है कि फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म का ट्रेलर 01 मई को Ajay Devgn की फिल्म Raid 2 के साथ लॉन्च होगा. हालांकि आमिर ने फिल्म रिलीज़ करने के लिए 20 जून का ही दिन क्यों चुना, इसके पीछे भी एक खास वजह है.
आमिर खान ने कमबैक फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को हिट करवाने के लिए क्या जुगाड़ निकाला?
Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par की रिलीज़ डेट सामने आ गई है. मगर इस डेट को चुनने के पीछे भी एक बड़ा ट्विस्ट है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान पहले 30 मई को फिल्म रिलीज़ करना चाहते थे. बाद में ये डेट बदलकर 20 जून कर दी गई क्योंकि इसके लगभग दो हफ्ते बाद तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. ऐसा करने से 'सितारे ज़मीन पर' किसी भी बड़े क्लैश में पड़ने से बच जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि 23 मई को Tom Cruise की Mission: Impossible - The Final Reckoning और 30 मई को Vijay Deverakonda की Kingdom रिलीज़ हो रही है. 06 जून को अक्षय कुमार की Housefull 5 भी सिनेमाघरों में उतरेगी. इसलिए यदि आमिर 30 मई को अपनी फिल्म लाते तो इस क्लैश में उनकी फिल्म का नुकसान भी होता. इस स्थिति से बचने के लिए उन्होंने 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ डेट खुद ही आगे बढ़ा दी. हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि आमिर के ऐसा करने की एक बड़ी वजह उनकी पिछली फिल्म Laal Singh Chaddha का न चल पाना भी है.
फैन्स 'सितारे ज़मीन पर' को आमिर खान की कमबैक फिल्म की तरह देख रहे हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद वो एक लंबे ब्रेक पर चले गए थे. मगर अब वो 'सितारे ज़मीन पर' के ज़रिए दोबारा बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में 10 ऐसे स्पेशल बच्चों की कहानी है जो Paralympics में जाना चाहते हैं. इसके लिए आमिर उनकी मदद करते हैं. इस फिल्म को R.S. Prasanna ने डायरेक्ट किया है. जानकारी के मुताबिक इसमें आमिर के अलावा Genelia D'Souza और Darsheel Safary भी अहम भूमिका में होंगे.
वीडियो: आमिर खान, सितारे जमीन पर समेत ये 6 फिल्में बना रहे हैं, अगली फिल्म में फातिमा सना शेख होंगी