The Lallantop

"पापा इतनी जोर से थप्पड़ मारते थे कि उनकी अंगूठी के निशान मेरे गालों पर पड़ जाते थे"

आमिर बताते हैं कि जब वो थप्पड़ का निशान लेकर स्कूल जाते, तो उन्हें बड़ी शर्मिंदगी होती थी.

Advertisement
post-main-image
आमिर ने बताया कि उनके पिता थप्पड़ मारते थे. मगर मां ने कभी डांटा भी नहीं.

Aamir Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sitaare Zameen Par के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उनका लालन-पालन एक फिल्मी परिवार में हुआ है. उनके पिता Tahir Hussain प्रोड्यूसर थे. जबकि चाचा Nasir Hussain बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर. आमिर ने बताया कि बचपन में जब कभी वो कोई गलती करते, तो ताहिर उन्हें थप्पड़ मार देते थे. वो इतनी जोर से मारते कि उनके हाथ और अंगूठी के निशान आमिर के गालों पर पड़ जाते. इस वजह से उन्हें स्कूल में भी काफी शर्मिंदा होना पड़ता था.

Advertisement

‘सितारे ज़मीन पर’ के म्यूज़िक राइट्स ज़ी म्यूज़िक ने खरीदे है. इसलिए आमिर ने ज़ी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा,

"मेरे पापा और मम्मी की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से काफी अलग थी. जब हम छोटे थे तो मैं और फैज़ल (आमिर के भाई) पापा से कई बार मार खाते थे. वो उलटे हाथ से थप्पड़ मारते थे. उनके हाथ में एक अंगूठी होती थी, जिससे हमारे गाल पर निशान पड़ जाता था. अगली सुबह जब हम स्कूल जाते थे, तो वो निशान हमारे चेहरे पर दिखाई देता था. इससे हमें बहुत शर्मिंदगी महसूस होती थी."

Advertisement

आमिर ने बताया कि उनकी मां ज़ीनत हुसैन उनके पिता के ठीक उलट हैं. बचपन में जब वो और उनके भाई घर में हुड़दंग मचाते, तब भी ज़ीनत उन पर गुस्सा नहीं करतीं. वो काफी सॉफ्ट नेचर की हैं. आमिर कहते हैं,

"मैंने कभी अपनी मां को ऊंची आवाज़ में बोलते नहीं सुना. जब मैं और फैज़ल छोटे थे, तो बहुत मस्ती करते थे. तब भी मां बस इतना ही कहतीं-“आमिर, आप ऐसा करेंगे?” वो मैक्सिमम इतना भर डांटतीं."

आमिर बताते हैं कि उन्हें हमदर्दी का गुण अपनी मां से ही मिला. क्योंकि वो बेहद संवेदनशील हैं. आमिर बताते हैं कि एक बार वो कहीं से टेनिस मैच जीतकर घर लौटे थे. उस वक्त भी ज़ीनत को हारने वाले लड़के की मां की चिंता सताने लगी. उन्हें लगा कि उस मां को अपने बेटे के हारने पर इतना दुख पहुंचा होगा. आमिर बताते हैं इस घटना ने उन्हें दूसरों के प्रति सहानुभूति रखना सिखाया. यही कारण है कि वो अपनी फिल्मों का सब्जेक्ट चुनते वक्त भी काफी सेंसिटिव रहते हैं. आमिर की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ उन बच्चों के बारे में है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. आमिर का किरदार उन्हें बास्केटबॉल कॉम्पटीशन के लिए ट्रेनिंग देता है. इस फिल्म को आ. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

वीडियो: हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और Love Jihad को बढ़ावा देने के आरोप पर क्या बोले आमिर खान?

Advertisement