The Lallantop

जब अमरीश पुरी ने आमिर खान को इतना कस के डांटा की सेट पर सन्नाटा पसर गया

आमिर खान ने बताया कि बाद में अमरीश पुरी ने उन्हें बुलाकर सॉरी भी कहा.

Advertisement
post-main-image
फिल्म ज़बरदस्त के सेट पर अमरीश पुरी ने आमिर खान को बुरी तरह डांट दिया था. आमिर इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे.

एक्टर बनने से पहले Aamir Khan ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. तब हज़ार रुपए महीना थी उनकी पगार. आमिर ने शुरुआत की चाचा Nasir Hussain की फिल्म Zabardast से. Amrish Puri, Sanjeev Kumar, Sunny Deol जैसे एक्टर्स के बीच आमिर बतौर एडी (असिस्टेंट डायरेक्टर) काम कर रहे थे. उनकी ज़िम्मेदारियों में कंटिन्यूटी मेंटेन करना भी शामिल था. इसी फिल्म के सेट पर अमरीश पुरी ने आमिर खान को सबके सामने बुरी तरह डांट दिया. अपनी भारी-भरकम और रौबदार आवाज़ में वो इस तरह बरस पड़े कि आमिर की घिग्घी बंध गई. हाल ही में जब आमिर खान The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom आए, तो बताया कि ये वाकया वो आज तक नहीं भूले. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस घटना के के बारे में बात करते हुए आमिर खान कहते हैं, 

“मैं तो शेखर कपूर के पास काम मांगने गया था. वो उन दिनों ‘मिस्टर इंडिया’ बना रहे थे. शेखर ने मुझे असिस्टेंट लिया नहीं. घरवालों के लाख मना करने पर भी मेरी ज़िद थी कि मैं फिल्मों में ही काम करूंगा. तब अम्मी-अब्बू ने तय किया कि इसे हमारी फिल्म में ही काम दे देते हैं. अपनी नज़र के नीचे रहेगा तो बिगड़ेगा नहीं. तब मैंने बतौर असिस्टेंट नासिर साहब के साथ काम किया.”

Advertisement

सेट पर आमिर को अमरीश पुरी ने तब डांटा, जब वो उन्हें बार-बार किसी बात के लिए टोक रहे थे. उनकी ग़लती बता रहे थे. आमिर ने कहा, 

“क्या था कि मैं कंटिन्यूटी पर बहुत शार्प था. एक शॉट था जिसमें अमरीश पुरी अपनी कंटिन्यूटी भूल रहे थे. उनका हाथ टेलीफोन पर होना था. वो अपनी लाइंस भी भूल रहे थे. नासिर साहब उनके साथ डायलॉग्स रिहर्स कर रहे थे. जब भी रिहर्सल हो, तो रिहर्सल के बाद मैं बोल रहा था कि - अमरीश जी वो आपका हाथ फोन पर... वो कहते - हां-हां, याद है. कई टेक हुए. पर वो हर बार कंटिन्यूटी भूल रहे हैं, और मैं हर बार उन्हें याद दिला रहा हूं. जब चौथी-पांचवीं बार मैंने उन्हें टोका, तो अमरीश जी गुस्सा हो गए. बोले - हां-हां पता है. बार-बार बोल रहे हो. और अमरीश जी की आवाज़ मोटर साइकिल की तरह थी. बहुत भारी आवाज़ थी भाई. जो उन्होंने मुझे डांट लगाई‌‌‌… तो सन्नाटा छा गया सेट पर. सबकी नज़रें मुझ पर, और मेरी बोलती बंद.”

आमिर ने बताया कि अमरीश पुरी ने कुछ देर बाद उन्हें बुलाकर उनसे बात की. आमिर ने कहा,

Advertisement

“अमरीश जी ने मुझे डांटा. मुझे बड़ा बुरा लगा. गुस्सा भी आया कि एक तो मैं काम कर रहा हूं अपना. सही चीज़ बता रहा हूं, उसमें भी मुझे डांट पड़ रही है. मैं चुप होकर बैठ गया. कुछ वक्त तो सेट पर किसी ने कुछ बोला नहीं. फिर नासिर साहब की आवाज़ आई. उन्होंने कहा - अमरीश जी, मैंने अपने असिस्टेंट्स को कहा है कि एक्टर चाहे उन्हें कितना भी डांटें, वो अपना काम करते रहें. फिर अमरीश जी ने सॉरी भी कहा मुझसे.”

फिल्म ‘ज़बरदस्त’ साल 1985 में आई थी. इससे पहले आमिर ने चाचा नासिर हुसैन की एक और फिल्म में बतौर असिस्टेंट काम किया था. वो फिल्म थी ‘मंज़िल-मंज़िल’. ये 1984 में रिलीज़ हुई थी. आमिर के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो फिलहाल उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में लगी हुई और अच्छा परफॉर्म कर रही है. 14 अगस्त को वो रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ में नज़र आएंगे. हालांकि ये महज़ 15 मिनट का कैमियो होगा, मगर मेकर्स का कहना है कि इन 15 मिनट में आमिर फिल्म का सबसे ज़बरदस्त एक्शन सीन देंगे. आमिर की अगली फिल्मों में किशोर कुमार और दादा साहेब फाल्के की बायोपि‍क शामिल है. अभी इन फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. 

वीडियो: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में होगा आमिर का कैमियो, ये रोल करेंगे

Advertisement