The Lallantop

RCB के IPL 2025 जीतने पर बोले आमिर खान, विराट कोहली परफेक्शनिस्ट हैं...

आमिर खान ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ सचिन तेंदुलकर को लेकर भी बात की.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान, IPL फाइनल में अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन करने पहुंचे थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 खिताब के लिए 17 साल लंबे सफर का इंतजार खत्म कर दिया. Virat Kohli की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. इस मौके पर RCB फैन्स और विराट इमोशनल नज़र आए. पूरे देश ने टीम को खूब बधाई दी. नेता, राजनेता और अभिनेताओं ने RCB की ऐतिहासिक जीत पर पोस्ट किए. Aamir Khan ने भी RCB की जीत पर टीम को बधाई दी.

Advertisement

आमिर, इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान वो IPL 2025 के फाइनल के लिए Narendra Modi Stadium पहुंचे. जहां उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना और एक्टर-पॉलिटिशन रवि किशन को लाइव हिंदी और भोजपुरी कॉमेट्री के लिए ज्वॉइन किया. इसी बातचीत में आमिर ने विराट कोहली को परफेक्शनिस्ट कहा. जब सुरेश रैना ने आमिर से पूछा कि कौन सा ऐसा क्रिकेटर है जो बॉलीवुड में आपको दिए परफेक्शनिस्ट टाइटल के बराबर है. तो आमिर बोले,

''मैं सचिन तेंदुलकर को परफेक्शनिस्ट कहूंगा. मुझे लगता है विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी परफेक्शनिस्ट हैं. क्या कमाल के बोलर हैं वो...''

Advertisement

आमिर का ये रिमार्क जनता ने उस वक्त और शेयर किया जब RCB, IPL की ट्रॉफी जीत गई. वैसे आमिर खान ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी RCB को बधाई दी. अल्लू अर्जुन, रणवीर सिंह, सोनू सूद और रश्मिका मंदन्ना जैसे स्टार्स ने विराट कोहली को बहुत शुभकामनाएं दीं.  

ख़ैर, इसी कॉमेंट्री के दौरान रवि किशन ने आमिर खान और उनकी आने वाली फिल्म की तारीफ की. बोले,

''मैं पूरे  इंडिया को बोलना चाहता हूं कि अब 'सितारे ज़मीन पर' आ रही है. ये मुझ जैसे सितारे को संसद से वापिस फिल्मों में ले आए. और मुझ जैसे देसी आदमी को ऑस्कर तक ले गए.''

Advertisement

यहां रवि किशन, किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज़' की बात कर रहे हैं. जो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म थी और इसे इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था. वैसे, आमिर खान की अगली फिल्म की बात करें तो 'सितारे ज़मीन पर', 20 जून 2025 को रिलीज़ होने वाली है. पिक्चर को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. ये 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर की पहली फिल्म है. 

वीडियो: 'महाभारत' बनाने के बाद रिटायमेंट ले सकते हैं आमिर खान!

Advertisement