The Lallantop

सिनेमाघर में रिलीज़ होने से पहले अपनी फिल्मों के डिजिटल राइट्स नहीं बेचेंगे आमिर खान!

वो उन्हें पहले थिएटर में ही रिलीज़ करेंगे और कम से कम 12 हफ़्तों तक उनकी फिल्म सिर्फ सिनेमाघर में ही दिखाई जाएगी.

post-main-image
आमिर अभी इस स्ट्रेटजी पर अपनी टीम के साथ डिस्कशन कर रहे हैं.

Alia की फिल्म Jigra के trailer से लेकर Singham Again में Ajay Devgn के साथ Salman Khan के कैमियो तक. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. फीचर फिल्म 'निकल बॉयज़' का ट्रेलर आया

एमेजॉन MGM स्टूडियोज़ की फीचर फिल्म 'निकल बॉयज़' का पहला ट्रेलर आ गया है. ये कॉलसन वाइटहेड की नोबल 'निकल बॉयज़' का अडैप्टेशन है. फिल्म को रामेल रॉस ने डायरेक्ट किया है. इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज़ करने से पहले 25 अक्टूबर को लिमिटेड थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

2. 'द बॉय एंड द हेरॉन' ओटीटी पर रिलीज़ हुई

हायाओ मियाज़ाकी की ऑस्कर विनिंग एनिमेशन फिल्म 'द बॉय एंड द हेरॉन' ओटीटी पर आ गई है. यूएस में इसे HBO मैक्स पर खरीदकर देखा जा सकता है. बाकी जगहों पर इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है. ये एक नौजवान लड़के की कहानी है, जो अपनी सौतेली मां को ढूंढ रहा है.

3. 8 सितंबर को आएगा आलिया की 'जिगरा' का ट्रेलर  

आलिया भट्ट की 'जिगरा' का टीज़र ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज़ होगा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. आलिया और वेदांग रैना इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे. 'जिगरा' को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. 11 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. 'डेल्ही क्राइम' के तीसरे सीज़न में हुमा कुरैशी

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही 'डेल्ही क्राइम' के तीसरे सीज़न का शूट दिल्ली में शुरू होगा. पिछले सीज़न के डायरेक्टर तनुज चोपड़ा ही इस सीज़न को भी डायरेक्ट करने वाले हैं. पीपिंग मून ने अपनी एक खबर में बताया है कि शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग जैसे कलाकरों के साथ इस बार हुमा कुरैशी भी इस सीज़न का हिस्सा होंगी.

5.फिल्मों के डिजिटल राइट्स नहीं बेचेंगे आमिर!

पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, आमिर खान भविष्य में रिलीज़ से पहले अपनी फिल्मों के डिजिटल राइट्स ना बेचने पर विचार कर रहे हैं. वो उन्हें पहले थिएटर में ही रिलीज़ करेंगे और कम से कम 12 हफ़्तों तक उनकी फिल्म सिर्फ सिनेमाघर में ही दिखाई जाएगी. आमिर का मानना है कि ऐसा करने से फिल्म थिएटर में ज्यादा दिनों तक चल पाएगी. आमिर अभी इस स्ट्रेटजी पर अपनी टीम के साथ डिस्कशन कर रहे हैं.

6. अजय की 'सिंघम अगेन' में सलमान का कैमियो?

रोहित शेट्टी इन दिनों कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' पर काम कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस फोटो में अजय अपने सिंघम वाले अवतार में हैं और उनके साथ सलमान खान चुलबुल पांडे वाले गेट अप में नज़र आ रहे हैं. जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सलमान खान के 'दबंग' फ्रैंचाइज़ वाले चुलबुल पांडे की एंट्री हो गई है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आध्कारिक घोषणा नहीं की गई है. 

वीडियो: Aamir Khan की नई पिक्चर Sitaare Zameen Par कब आएगी?