The Lallantop

उंगली वाले वायरल डांस पर बोले अजय देवगन, "आप लोग मेरा मज़ाक उड़ाते हो.."

'सन ऑफ सरदार 2' के गाने की ट्रोलिंग पर अब अजय देवगन ने जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि जितना भी डांस किया, उसके लिए शुक्रगुज़ार रहें.

Ajay Devgn और डांस. दोनों के बीच धरती और आसमान जितनी दूरी रही है. कोरियोग्राफर उनके लिए स्पेशल स्टेप्स बनाते हैं. उनसे कभी उंगली, तो कभी कंधे हिलवाते हैं. कुछ ऐसी ही कोरियोग्राफी उनकी अपकमिंग फिल्म Son Of Sardaar 2 के गाने Pehla Tu Duja Tu में भी देखने को मिली. और फिर इतिहास दोहराया गया. अजय देवगन एक बार फिर उनके डांस स्टेप के लिए ट्रोल हुए. सोशल मीडिया पर लोगों ने ये तक लिख दिया कि - ‘आप तो सिर्फ उंगली हिला दो, बाकी सब हम देख लेंगे’. 11 जुलाई को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने ट्रोल्स को दो टूक जवाब दिया. अजय ने कहा,

Advertisement

“आप लोग मेरा मज़ाक उड़ाते हो. लेकिन मेरे लिए ये भी करना बहुत मुश्किल है.”

'एक्शन जैक्सन' के गाने धूम धाम के समय भी अजय देवगन उनके हुक स्टेप के लिए ट्रोल हुए थे. मगर उनके मज़ाक उड़ने का ज्यादा लोड न लेते हुए ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने कहा,

Advertisement

“मैंने इतना कर दिया, उसके लिए आप शुक्रगुज़ार रहिए.”

अजय देवगन के बारे में उनके को-एक्टर्स बताते हैं कि वो कोरियोग्राफर को साफ़ मना कर देते हैं कि फलां स्टेप वो नहीं करेंगे. कपिल शर्मा के शो पर अजय की एक्टिंग करते हुए रितेश देशमुख ने ये पूरा किस्सा सुनाया था. फिल्म है ‘टोटल धमाल’ और गाना है ‘पैसा ये पैसा’. इसमें रितेश और अजय के अलावा माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी थे. सब एक जैसा डांस कर रहे थे. मगर अजय ने कह दिया वो न कंधे हिलाएंगे न पैर. बस, चलते हुए आएंगे.

बहरहाल, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की फीमेल लीड मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे, रोशनी वालिया भी मौजूद थे. चर्चा थी कि इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे. हालांकि ट्रेलर में वो कहीं दिखाई नहीं दिए. फिल्म में संजय मिश्रा, शरत सक्सेना और डॉली आहलूवालिया भी ज़रूरी किरदारों में हैं. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

Advertisement

वीडियो: मल्टी स्टारर होगी अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2', विजय राज-रवि किशन जैसे 11 सॉलिड एक्टर्स!

Advertisement