The Lallantop

आमिर खान ने फाइनली कमबैक फिल्म अनाउंस कर डाली, कहा - "तारे ज़मीन पर से 10 कदम आगे जाएंगे"

आमिर ने बताया कि ढाई साल पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. तब उनके बच्चों ने समझाया कि आपको काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच बैलेंस बनाना पड़ेगा.

Advertisement
post-main-image
आमिर ने बताया कि वो अपने बेटे जुनैद की फिल्म में कैमियो भी करने वाले हैं.

Aamir Khan ने आखिरकार अपनी कमबैक फिल्म अनाउंस कर दी. में उन्होंने बताया कि वो ‘सितारे ज़मीं पर’ नाम की फिल्म करने वाले हैं. इसके बारे में कहा:

Advertisement

इसके बारे में मैंने पब्लिकली बताया नहीं कि क्या फिल्म है. अभी भी मैं बता नहीं सकूंगा. मैं टाइटल बता देता हूं. टाइटल लॉक हो गया है. इसका टाइटल है ‘सितारे ज़मीं पर’. आप लोगों को याद है मेरी फिल्म आई थी ‘तारे ज़मीन पर’. इस फिल्म का नाम है ‘सितारे ज़मीं पर’ क्योंकि हम उसी थीम को लेकर 10 कदम आगे जा रहे हैं. ‘तारे ज़मीन पर’ इमोशनल फिल्म थी. ये आपको हंसाएगी. वो आपको रुलाती थी, ये आपको एंटरटेन करेगी. थीम वही है इसलिए हमने नाम भी वही रखा है. हम सब में खामियां हैं, हम सब में कमज़ोरियां हैं, हम सब में कुछ-न-कुछ खास बात भी है. वही थीम हम आगे ले जा रहे हैं. ‘तारे ज़मीन पर’ में मेरा किरदार दर्शील के किरदार ईशान की मदद करता है. ‘सितारे ज़मीं पर’ में ये नौ बंदे जिनकी कई तकलीफें हैं, वो मुझे हेल्प करते हैं.   

आमिर ने बताया कि ढाई साल पहले वो फिल्में छोड़ देना चाहते थे. उन्हें एहसास हुआ कि 35 साल वो सिर्फ काम में बिज़ी रहे. उन्होंने बताया कि वो किसी भी पॉइंट पर अपने परिवार को ठीक से समय ही नहीं दे सके. इस वजह से वो फिल्में छोड़ना चाहते थे. उनके बच्चों ने उन्हें ऐसा करने से रोका. आमिर कहते हैं कि जुनैद और आइरा ने समझाया कि आपको काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना होगा, आप अपना पैशन नहीं छोड़ सकते. जुनैद पर बात करते हुए आमिर ने उनके पहले प्रोजेक्ट पर भी अपडेट दिया. आमिर ने बताया कि जुनैद प्रोड्यूसर के तौर पर एंट्री लेने वाले हैं. फिल्म का नाम ‘प्रीतम प्यारे’ है और ये 2024 में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में आमिर ने भी कैमियो किया है. 

Advertisement

बाकी आमिर ने भले ही अपनी कमबैक फिल्म की डिटेल्स छिपाकर रखी, लेकिन बताया जा रहा है कि ये स्पैनिश फिल्म The Campeones का हिंदी रीमेक होगी. आमिर ने पहले ये फिल्म सलमान खान को ऑफर की थी. दोनों में लंबे समय तक बातचीत चलती रही. किसी वजह से सलमान ने ये फिल्म करने से मना कर दिया. फिर खबर आई कि आमिर ये कहानी रणबीर कपूर को ऑफर करने वाले हैं. ये भी नहीं हुआ. अंत में जाकर आमिर ने खुद ही फिल्म का हीरो बनने का फैसला लिया. बताया जा रहा है कि जनवरी 2024 से ‘सितारे ज़मीं पर’ की शूटिंग शुरू होने वाली है.

Advertisement
Advertisement