The Lallantop

2021 में हुए बॉलीवुड के ये 20 बड़े विवाद, जहां पब्लिक सांस खींचकर नज़ारा देखती रही

कंगना के ट्वीटर बैन से लेकर राज कुंद्रा केस तक, बहुत बवाल हुए इस साल.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
थोड़ा पीछे चलते हैं. ज़्यादा नहीं बस 2021 की शुरुआत में. 2021 कितनी उम्मीदें, कितनी खुशियों के साथ आया था. 2020 में कोरोना का इतना कहर था कि लोग लपककर 2021 में पहुंच जाना चाहते थे. उम्मीद थी कि नए साल में सब कुछ ठीक हो जाएगा. वायरस ने जो चेहरे पर 'पर्दे' लगाए थे, वो नए साल में गिर जाएंगें. चेहरों की मुस्कान फिर देखने को मिलेगी. कुछ हद तक ऐसा हुआ भी. इस साल बहुत से ऑफिस खुल गए. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को इससे थोड़ी परेशानी हुई मगर ऑफिस पहुंचकर फिर रंग जम गया. बॉलीवुड का रुख करें तो इस साल बहुत सी फिल्में थिएटर्स में रिलीज़ हुई. कई रुकी हुई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स पर फिर से काम शुरू हुआ. कई अवॉर्ड्स शोज़ हुए और नई शर्तों के साथ सिनेमाहॉल खुल गए. सेफ्टी को फॉलो करते हुए लोगों ने थिएटर में फिल्म देखने का मज़ा भी लिया. लेकिन, ये साल भी कॉन्ट्रोवर्सीज़ से भरा रहा. साल शुरू होने से लेकर अंत तक बहुत से विवाद हुए. किसी के वीडियो ने बवाल मचा दिया तो किसी पर यौन शोषण का आरोप लगा. किसी के ऐड ने हिन्दू-मुस्लिम वाला मुद्दा उठा दिया, तो किसी की कविता पर लोगों ने उसे देशद्रोही बुला दिया. तो चलिए 2021 को बाय-बाय कहने से पहले फटाफट आपको बताते हैं इस साल की बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़. याद करते हैं कुछ ऐसे ही विवाद, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement