The Lallantop

इन 10 गानों के बोल सुनकर 2020 को सह पाने की हिम्मत मिली

ज़रा चेक करिए तो आपका फेवरेट गाना इस लिस्ट में है या नहीं?

Advertisement
post-main-image
इस साल आए गानों में से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने लिरिक्स से लोगों को बांध लिया. आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही गाने.
साल 2020 के खत्म होने का इंतज़ार जितनी बेसब्री से दुनिया कर रही है, उतना शायद ही किसी साल के लिए किया होगा. जायज़ भी है. आधे से ज़्यादा साल ऐसा गुज़रा, जब दुनिया की एक बड़ी जनसंख्या घरों में बंद रही. ऐसे में एक बड़े हिस्से ने म्यूजिक और आर्ट में पनाह ढूंढी. ये वो गाने हैं, जिनके संगीत ने तो लोगों को अपना फैन बनाया ही, इनके लिरिक्स भी कविता जैसे दिल में उतर गए. वो कहते हैं न, जब आप खुश होते हैं तो आप संगीत सुनते हैं, लेकिन जब आप उदास होते हैं, तो शब्दों पर ध्यान देते हैं. इस साल के खत्म होते होते चलिए आपको लेकर चलते हैं कुछ ऐसे गानों के सफ़र पर, जिनके बोलों ने सब कुछ थोड़ा आसान, थोड़ा नर्म, थोड़ा मुतमईन कर दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement