The Lallantop

इमरान हाशमी का अनोखा रिकॉर्ड, 13 साल में 20वीं फ्लॉप!

आर्यन खान की सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से इमरान हाशमी को तगड़ी हाइप मिली. मगर वो पॉपुलैरिटी उनकी फिल्म की कमाई में नज़र नहीं आई.

Advertisement
post-main-image
फिलहाल इमरान हाशमी मलेशिया में 'आवारापन 2' की शूटिंग कर रहे हैं.

Emraan Hashmi की नई फिल्म Haq सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. फिल्म में इमरान और Yami Gautam दोनों की परफॉरमेंस की तारीफ हो रही है. मगर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म स्ट्रगल कर रही है. जिसकी वजह से इमरान के नाम एक अनोखा मगर अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ‘हक़’ पिछले 13 सालों में उनकी 20वीं फ्लॉप है.   

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'हक़' को रिलीज़ हुए हफ़्ते भर का समय गुज़र चुका है. डोमेस्टिक मार्केट से इसने अब तक मात्र 12 करोड़ रुपये कमाए हैं. 1.75 करोड़ रुपये से खुलने वाली इस फिल्म की आगे की राह भी मुश्किल ही रही. 

2011 में इमरान हाशमी ने 'द डर्टी पिक्चर' में काम किया था. जो कि बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद बतौर लीड उनकी 20 फिल्में आ चुकी हैं. इसमें से 'राज़ 3' वो इकलौती फिल्म है, जो टिकट खिड़की पर हिट हुई. बाकी 19 फिल्में या तो एवरेज, फ्लॉप या बॉक्स ऑफिस डिज़ास्टर रहीं. इनमें 'सेल्फ़ी', 'अज़हर', 'हमारी अधूरी कहानी', 'ग्राउंड ज़ीरो', 'वाय चीट इंडिया', 'राजा नटवरलाल' और 'एक थी डायन' जैसी मूवीज़ शामिल हैं. 'जन्नत 2' के गाने ज़रूर पॉपुलर हुए मगर फिल्म एवरेज़ रही. ‘टाइगर 3’ ने वर्ल्डवाइड 464 रुपये कमाए. मगर इसके लीडिंग मैन सलमान खान थे. इमरान ने फिल्म में विलन का रोल किया था. 

Advertisement

इमरान अपने करियर में लंबे समय तक 'सीरियल किसर' की इमेज से जूझते रहे. इससे बाहर निकलने के चक्कर में उन्होंने एक के बाद एक अलग-अलग जॉनर की फिल्में कीं. बावजूद इसके वो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में नाकाम रहे. 'वाय चीट इंडिया' और 'हक़' में उनके काम और फिल्म सेलेक्शन की तारीफ़ तो हुई मगर वो नंबर्स नहीं ला सके. वो भी तब, जब देशभर में उनका एक बड़ा कल्ट फैनबेस है. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनका कैमियो शो की हाइलाइट रहा. मगर उसकी पॉपुलैरिटी ‘हक़’ के बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस में रिफ्लेक्ट नहीं हुई.  

emraan hashmi
‘हक’ का एक सीन.

देखा जाए तो इमरान इस वक्त अपने करियर के एक ऐसे मुकाम पर खड़े हैं, जहां उन्हें एक बड़े हिट की सख्त ज़रूरत है. फिलहाल वो मलेशिया में 'आवारापन 2' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की रीकॉल वैल्यू मजबूत है. ऐसे में इमरान उम्मीद कर रहे होंगे कि ये फिल्म उनका करियर दोबारा पटरी पर ले आए. 

वीडियो: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म 'हक़' का ट्रेलर लांच हुआ, इमरान बोले-'हर मुसलमान को देखनी चाहिए'

Advertisement

Advertisement