The Lallantop

'रंग दे बसंती' के 7 सबक

26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई 'रंग दे बसंती' के दस साल पूरे हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दिन गिनें तो 'रंग दे बसंती' आज से दस साल पहले आई थी. छोटे थे हम, याद आता है, केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में ओबीसी को ताजा-ताजा रिजर्वेशन मिला था. अर्जुन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन होते, पुतले फूंके जाते. उस दौर की रैलियों में एक नारा सुनाई देता. 'अभी-अभी, ये हुआ यकीं है कि आग है मुझमें कहीं' नारा नहीं था. फिल्म का गाना था. 'रंग दे बसंती' का. फिल्में जो ऐसी चलें कि आम जिंदगी में पैठ कर जाएं उन्हें 'कल्ट फिल्म' कहते हैं. रंग दे बसंती कल्ट थी. कुछ डायलॉग जो आम जिंदगी में पैठे वो ये थे. 7
2
6
3
5
1
4
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement