जहां चंद्रशेखर प्रसाद चंदू मारे गए, बिहार के सीवान में वहां लोग शहाबुद्दीन पर क्या सोचते हैं?
सीवान के लोगों को क्यों लगता है 10 साल से यहां का विकास रुका हुआ है?
बिहार का सीवान. हीना शहाब और कविता सिंह का मुकाबला है यहां इस चुनाव में. इसी सीवान में एक नुक्कड़ सभा के दौरान कॉमरेड चंद्रशेखर प्रसाद चंदू की हत्या कर दी गई. वो दिन 31 मार्च 1997 था. चंद्रशेखर दिल्ली में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष थे. शहाबुद्दीन कॉमरेड चंदू की हत्या का आरोपी था लेकिन रिहा हो गया.