राजस्थान चुनाव 2018: सपोटरा सीट से किरोड़ीमल मीणा की पत्नी गोलमा देवी चुनाव जीतीं या हारीं?
राजस्थान की सपोटरा विधानसभा सीट मीणा बाहुल्य सीट है.
Advertisement
2008 में गोलमा देवी अशोक गहलोत सरकार में मंत्री बनी थीं. गोलमा साक्षर नहीं हैं. वो शपथ भी पूरी नहीं पढ़ सकी थीं. 2013 में वो राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से विधायक थीं. अब वो सपोटरा से चुनाव लड़ मीणाओं के बीच अपना समर्थन टटोल रही थीं. कांग्रेस की तरफ से रमेश मीणा मैदान में हैं. जानिए क्या रहा इस सीट का नतीजा.
Advertisement
Advertisement