यूपी चुनाव में लल्लनटॉप का चुनावी सफर अयोध्या पहुंचा. सौरभ द्विवेदी शहर के चौराहों की जगह गांव की गलियों का माहौल समझने निकले. एक जगह वॉलीबॉल का मैच चल रहा था. हमने गाड़ी रोक दी. सौरभ द्विवेदी ने वॉलीबॉल खेलकर गांव के युवा खिलाड़ियों से बातचीत की. लड़कों ने योगी, मोदी, अखिलेश, मायावती सबके बारे में बात की. क्या राम मंदिर के अलावा रोजगार भी युवाओं का मसला है? क्या एक ही मतदाता दो उम्मीदवारों का समर्थन कर रहा है? सभी सवालों के जवाब के लिए देखें यह वीडियो.
UP चुनाव: राम मंदिर का असर अयोध्या के गांव में है या सिर्फ हवा? कुर्मी वोट कहां गिरेगा?
क्या राम मंदिर के अलावा रोजगार भी युवाओं का मसला है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement