राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 25 नवंबर को वोटिंग होनी है. 3 दिसंबर को नतीजे सामने आ जाएंगे. दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा शुरू हो चुकी है. इस वक्त हमारी चुनाव यात्रा राजस्थान के उदयपुर जिले में है. हमारे साथी सौरभ द्विवेदी ने चुनाव को लेकर इलाके के लोगों से बात की. चुनाव के माहौल से लेकर उनकी परेशानियों को लेकर सब जानने के की कोशिश की. लोगों ने क्या-क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.
राजस्थान के आदिवासी इलाकों में मिले मजदूर, सौरभ द्विवेदी के सामने क्या गाया?
राजस्थान के उदयपुर के आदिवासी क्षेत्रों की खोज करते हुए, द लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने लाई गांव के पास पत्थर खदानों पर काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की। इन श्रमिकों ने अपने सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिसमें उनके गांव में उचित सड़कों की कमी भी शामिल है। स्थानीय लोगों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, राजनेता केवल चुनाव के दौरान आते हैं, वादे करते हैं और उन पर बहुत कम अमल करते हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement