The Lallantop
Logo

यूपी के गांवों में परिवार नियोजन के लिए क्या तरीका अपनाया जा रहा है?

संत कबीर नगर के पीएचसी सब-सेंटर का हाल देखिए.

Advertisement
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में. साल 2009 में ये सीट बीएसपी ने जीती थी. बीएसपी उम्मीदवार भीष्मशंकर तिवारी यहां के पहले सांसद बने थे. भीष्मशंकर तिवारी ने शरद त्रिपाठी को हराया था. 2014 में बीपलटवार करते हुए शरद त्रिपाठी यहां से संसद पहुंचे. शरद त्रिपाठी का टिकट इस बार कट गया है और उनकी जगह भाजपा ने प्रवीण निषाद को टिकट दिया है. प्रवीण निषाद गोरखपुर की सीट पर भाजपा को हराकर चर्चा में आए थे. जबकि बसपा ने भीष्मशंकर तिवारी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के टिकट पर भालचंद्र यादव मैदान में हैं. हम इस समय बखीरा ग्राम सभा के पीएचसी सब सेंटर पर हैं. यानी कि शिशु और मां की चिकित्सकीय सहायता के लिए बनाया गया सेंटर. हमारे साथ ए.एन.एम वसुधा श्रीवास्तव हैं. हमने इनसे बात की, देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement