लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा बिहार के समस्तीपुर जिले में हैं. हमारी टीम समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंची है. इस सीट से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय चुनाव लड़ रहे हैं और इंडिया अलायंस की ओर से राजद से आलोक कुमार मेहता उम्मीदवार हैं. लल्लनटॉप की सोनल पटेरिया ने यहां मिट्टी के बर्तन बना रहे कुम्हार लोगों से बात की है. बिहार में ये ओबीसी कैटेगरी में आते हैं. पीएम मोदी ने उन्हें मिट्टी मिलाने की मशीन तोहफे में दी है लेकिन उनकी उनसे एक विशेष मांग है. उनकी क्या मांग है जानने के लिए वीडियो देखें.
बिहार के समस्तीपुर में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की पीएम मोदी से ये विशेष मांग
लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा बिहार के समस्तीपुर जिले में हैं. हमारी टीम समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंची है. इस सीट से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय चुनाव लड़ रहे हैं और इंडिया अलायंस की ओर से राजद से आलोक कुमार मेहता उम्मीदवार हैं.